ETV Bharat / state

नशे में धुत महिला ने पोखर में लगाई छलांग, अस्पताल पहुंचाने पर पुलिस को ही देने लगी धमकी - DRUNK WOMAN HIGH VOLTAGE DRAMA

बेतिया में नशे में धुत एक महिला पोखर में कूद गई. लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया तो वहां भी घंटों हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा.

Drunk woman High voltage drama
बेतिया में शराब के नशे में महिला का ड्रामा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 3, 2025, 10:48 AM IST

बेतिया: जिले में एक शराबी महिला का ड्रामा देखने को मिला है. महिला ने शराब के नशे में जमकर ड्रामाबाजी की. अस्पताल में ड्रामेबाजी के दौरान महिला जय श्रीराम का नारा लगा रही थी. महिला की हरकतों से पुलिस और अस्पताल कर्मियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.

बेतिया में शराब के नशे में महिला का ड्रामा: शराब के नशे में धुत महिला अस्पताल में पुलिस और अन्य कर्मियों को धमकी भी देती नजर आ रही थी. महिला के इस ड्रामेबाजी का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पोखर में जान देने के लिए कूदी : पूरा मामला कालीबाग थाना क्षेत्र का है. महिला ने नए साल के मौके पर नशा किया और फिर उत्तरवारी पोखरा में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. किसी तरह से महिला को बचाया गया और जीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया.

अस्पताल में दे रही थी धमकी: स्थानीय लोगों ने पोखरा से नशे में धुत महिला को बाहर निकाला और फिर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. महिला के पैर में चोट आई थी. अस्पताल पहुंचते ही महिला ने जमकर ड्रामा किया. दवा करने में पुलिस और अस्पताल कर्मियों के पसीने पसीने छूट गए.

पुलिस ने महिला समेत दो को पकड़ा: डॉक्टर की जांच में महिला के पास से एक बंद प्लास्टिक के थैले से चरस भी बरामद किया गया है. महिला की निशानदेही पर कालीबाग शास्त्री नगर से रौशन जॉन को पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

महिला के पास से मादक पदार्थ मिला: बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि कालीबाग थाना क्षेत्र के उतरवारी पोखर में शराब के नशे में महिला बार बार डूबने का प्रयास कर रही थी. सूचना पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया, लेकिन महिला अपना इलाज करने से मना कर रही थी.

"डॉक्टर के द्वारा महिला के पास से मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. पूछताछ करने पर पाया गया कि महिला नरकटियागंज की रहने वाली है और बेतिया के शास्त्री नगर निवासी रौशन जॉन के साथ मिलकर मादक पदार्थ का व्यापार करती थी."- विवेक दीप, सदर एसडीपीओ, बेतिया

ये भी पढ़ें

140 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा पति, कहा- 'कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा' पुलिस को पत्नी को पड़ा बुलाना

पूर्णिया की 'डेंजरस लव स्टोरी', हाथ में पिस्टल.. शरीर पर केरोसिन, ससुराल में घंटों मचाया तांडव - High voltage drama in purnea

बेतिया: जिले में एक शराबी महिला का ड्रामा देखने को मिला है. महिला ने शराब के नशे में जमकर ड्रामाबाजी की. अस्पताल में ड्रामेबाजी के दौरान महिला जय श्रीराम का नारा लगा रही थी. महिला की हरकतों से पुलिस और अस्पताल कर्मियों को भारी परेशानी झेलनी पड़ी.

बेतिया में शराब के नशे में महिला का ड्रामा: शराब के नशे में धुत महिला अस्पताल में पुलिस और अन्य कर्मियों को धमकी भी देती नजर आ रही थी. महिला के इस ड्रामेबाजी का पूरा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

पोखर में जान देने के लिए कूदी : पूरा मामला कालीबाग थाना क्षेत्र का है. महिला ने नए साल के मौके पर नशा किया और फिर उत्तरवारी पोखरा में कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. किसी तरह से महिला को बचाया गया और जीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया.

अस्पताल में दे रही थी धमकी: स्थानीय लोगों ने पोखरा से नशे में धुत महिला को बाहर निकाला और फिर पुलिस ने उसे अस्पताल पहुंचाया. महिला के पैर में चोट आई थी. अस्पताल पहुंचते ही महिला ने जमकर ड्रामा किया. दवा करने में पुलिस और अस्पताल कर्मियों के पसीने पसीने छूट गए.

पुलिस ने महिला समेत दो को पकड़ा: डॉक्टर की जांच में महिला के पास से एक बंद प्लास्टिक के थैले से चरस भी बरामद किया गया है. महिला की निशानदेही पर कालीबाग शास्त्री नगर से रौशन जॉन को पकड़ा गया है. पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

महिला के पास से मादक पदार्थ मिला: बेतिया सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया कि कालीबाग थाना क्षेत्र के उतरवारी पोखर में शराब के नशे में महिला बार बार डूबने का प्रयास कर रही थी. सूचना पर पुलिस ने उसे इलाज के लिए बेतिया जीएमसीएच में भर्ती कराया, लेकिन महिला अपना इलाज करने से मना कर रही थी.

"डॉक्टर के द्वारा महिला के पास से मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं. पूछताछ करने पर पाया गया कि महिला नरकटियागंज की रहने वाली है और बेतिया के शास्त्री नगर निवासी रौशन जॉन के साथ मिलकर मादक पदार्थ का व्यापार करती थी."- विवेक दीप, सदर एसडीपीओ, बेतिया

ये भी पढ़ें

140 फीट ऊंचे टावर पर चढ़ा पति, कहा- 'कूद जाऊंगा, मर जाऊंगा' पुलिस को पत्नी को पड़ा बुलाना

पूर्णिया की 'डेंजरस लव स्टोरी', हाथ में पिस्टल.. शरीर पर केरोसिन, ससुराल में घंटों मचाया तांडव - High voltage drama in purnea

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.