ETV Bharat / state

लेसी सिंह का तेजस्वी पर पलटवार, कहा- 'पहले बताएं कि दूध-भात खाने की उम्र में करोड़ों की संपत्ति कैसे अर्जित की?'

बिहार विधानसभा बजट सत्र के दौरान बुधवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Opposition Leader Tejashwi Yadav) के दूध भात वाले तंज पर लेसी सिंह ने जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि पहले वो खुद बताएं कि दूध भात खाने की उम्र में करोड़ों की संपत्ति कैसे अर्जित कर ली. पढ़ें पूरी खबर..

खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह
खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह
author img

By

Published : Mar 3, 2022, 3:43 PM IST

पटनाः बिहार में विधानसभा बजट सत्र 2022 (Bihar Budget Session 2022) की कार्यवाही जारी है. इस दौरान तेजस्वी यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा रहे हैं. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष ने खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह को लेकर टिप्पणी की थी. तेजस्वी ने कहा था कि लेसी सिंह दूध भात की तरह हैं, इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. इस पर मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh On Tejashwi Yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये बात उन पर फिट बैठती है. तेजस्वी ये बताएं कि दूध भात खाने की उम्र में ही उन्होंने करोड़ों की संपत्ति कैसे अर्जित कर ली.

ये भी पढ़ें - विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- 'इस सरकार में एक बात कॉमन है.. भ्रष्टाचार'

कम उम्र में तेजस्वी ने अर्जित किया धन: खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के घर में महिलाओं को अपमानित किया जाता है, इसलिए वो मुझे भी अपमानित कर रहे हैं. उनके घर में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, यह किसी से छुपा नहीं है. जहां तक दूध भात का सवाल है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि दूध भात खाने की उम्र में उन्होंने करोंड़ो की संपत्ति कैसे अर्जित कर ली.

ये भी पढ़ें - सदन में सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- सरकार चला रहे हैं या सर्कस?

एनडीए खेमे में बेचैनीः दरअसल तेजस्वी यादव के बयान से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन खेमे में बेचैनी है. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष ने सदन में अपने भाषण के दौरान जदयू नेत्री और बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. तेजस्वी यादव ने कहा था कि लेसी सिंह ऐसी मंत्री हैं, जिनका दूध भात है. अपने भाई तेजप्रताप यादव की ओर इशारा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बचपन में तेज प्रताप जी जब मेरे साथ क्रिकेट खेलते थे, तब आउट होने के बाद भी उनसे हम लोग बल्ला नहीं लेते थे.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को सदन में अपराध, भ्रष्टाचार और रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा था. मंत्री लेसी सिंह पर हमला करते हुए उन्होंने कहा था कि मंत्री कुछ भी करें, लेकिन इनका कुछ नहीं होगा. लेसी सिंह के लिए गलत काम पर दूध-भात यानी पूरी छूट है. तेजस्वी की इसी बात का जवाब देते हुए लेसी सिंह ने कहा कि उन लोग तो सिर्फ केस, जेल और बेल में फंसे रहते हैं, पूरा परिवार जेल और बेल के चक्कर में लगा है. वो क्या दूसरों पर आरोप लगाएंगे. महिला होने के नाते मुझे अपमानित किया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटनाः बिहार में विधानसभा बजट सत्र 2022 (Bihar Budget Session 2022) की कार्यवाही जारी है. इस दौरान तेजस्वी यादव सरकार पर जमकर निशाना साधा रहे हैं. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष ने खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह को लेकर टिप्पणी की थी. तेजस्वी ने कहा था कि लेसी सिंह दूध भात की तरह हैं, इसलिए उन पर कोई कार्रवाई नहीं होती. इस पर मंत्री लेसी सिंह (Minister Leshi Singh On Tejashwi Yadav) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि ये बात उन पर फिट बैठती है. तेजस्वी ये बताएं कि दूध भात खाने की उम्र में ही उन्होंने करोड़ों की संपत्ति कैसे अर्जित कर ली.

ये भी पढ़ें - विधानसभा में तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार को घेरा, कहा- 'इस सरकार में एक बात कॉमन है.. भ्रष्टाचार'

कम उम्र में तेजस्वी ने अर्जित किया धन: खाद्य आपूर्ति मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव के घर में महिलाओं को अपमानित किया जाता है, इसलिए वो मुझे भी अपमानित कर रहे हैं. उनके घर में महिलाओं के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है, यह किसी से छुपा नहीं है. जहां तक दूध भात का सवाल है तो उन्हें यह बताना चाहिए कि दूध भात खाने की उम्र में उन्होंने करोंड़ो की संपत्ति कैसे अर्जित कर ली.

ये भी पढ़ें - सदन में सत्ता पक्ष पर जमकर बरसे तेजस्वी, कहा- सरकार चला रहे हैं या सर्कस?

एनडीए खेमे में बेचैनीः दरअसल तेजस्वी यादव के बयान से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन खेमे में बेचैनी है. बुधवार को नेता प्रतिपक्ष ने सदन में अपने भाषण के दौरान जदयू नेत्री और बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह पर गंभीर आरोप लगाए थे. तेजस्वी यादव ने कहा था कि लेसी सिंह ऐसी मंत्री हैं, जिनका दूध भात है. अपने भाई तेजप्रताप यादव की ओर इशारा करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि बचपन में तेज प्रताप जी जब मेरे साथ क्रिकेट खेलते थे, तब आउट होने के बाद भी उनसे हम लोग बल्ला नहीं लेते थे.

बता दें कि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बुधवार को सदन में अपराध, भ्रष्टाचार और रोजगार समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा था. मंत्री लेसी सिंह पर हमला करते हुए उन्होंने कहा था कि मंत्री कुछ भी करें, लेकिन इनका कुछ नहीं होगा. लेसी सिंह के लिए गलत काम पर दूध-भात यानी पूरी छूट है. तेजस्वी की इसी बात का जवाब देते हुए लेसी सिंह ने कहा कि उन लोग तो सिर्फ केस, जेल और बेल में फंसे रहते हैं, पूरा परिवार जेल और बेल के चक्कर में लगा है. वो क्या दूसरों पर आरोप लगाएंगे. महिला होने के नाते मुझे अपमानित किया जा रहा है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.