पटना: मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर बिहार के कई जिलों में हेवी अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने रेड के साथ-साथ ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है. 3 दिनों तक बिहार के कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. वहीं, 29 सितंबर को प्रदेश के सभी जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. अलर्ट के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है. मुख्यमंत्री आवास पर मौसम विभाग के अलर्ट को लेकर बैठक हुई.
मौसम विभाग की तरफ से जारी अलर्ट के बाद राज्य आपदा विभाग ने तमाम जिलाधिकारियों से बात की है. अलर्ट को लेकर सभी तरह के एहतियात बरतने का निर्देश दिया गया है. उत्तर बिहार में मौसम विभाग का गंभीर अलर्ट है. इसके अलावा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी अलर्ट जारी किया गया है.
आलाधिकारियों के साथ सीएम ने की बैठक
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर बिहार बारिश से ज्यादा प्रभावित रहेगा. इन इलाकों में भारी बारिश की आशंका व्यक्त की गई है. अलर्ट को लेकर एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर सीएम की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य सचिव दीपक कुमार, आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत समेत विभाग के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे.
-
पटना: गंगा और सोन नदी ने लिया रौद्र रूप, दहशत में दियारा के लोगhttps://t.co/W20f7GsdPQ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">पटना: गंगा और सोन नदी ने लिया रौद्र रूप, दहशत में दियारा के लोगhttps://t.co/W20f7GsdPQ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019पटना: गंगा और सोन नदी ने लिया रौद्र रूप, दहशत में दियारा के लोगhttps://t.co/W20f7GsdPQ
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 18, 2019
स्थिति से निपटने पर हुई चर्चा
इस बैठक में अलर्ट को लेकर एहतियात बरतने पर चर्चा हुई. अलर्ट के बाद भारी बारिश बारिश से राज्य को कम से कम क्षति हो इस पर मंथन किया गया. वहीं, भारी बारिश के बाद स्थिति से निपटने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने आपदा विभाग के आलाधिकारियों को कई निर्देश दिए.