ETV Bharat / state

30000 की घूस लेते बिजली विभाग का अधिकारी गिरफ्तार, विजिलेंस डिपार्टमेंट ने रंगे हाथ दबोचा - PATNA BRIBE TAKING OFFICER ARRESTED

निगरानी विभाग ने बिजली विभाग के सीईओएस अखिलेश कुमार को 30,000 की घूस लेते गिरफ्तार किया है. कार्रवाई से भ्रष्टाचारियों में हड़कंप है-

Etv Bharat
शिकंज में घूसखोर अफसर (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 7, 2025, 6:34 PM IST

पटना: बिहार में निगरानी विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में बिजली विभाग के सीईओएस अखिलेश कुमार को ₹30,000 की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई आज पेसू पटना में हुई, जब सीईओएस अखिलेश कुमार ने एक पीड़ित से ₹90,000 की रिश्वत की डिमांड की थी. यह रकम तीन किस्तों में देनी थी, जिसमें आज पहली किस्त ₹30,000 दी जा रही थी. जैसे ही पीड़ित ने यह रकम दी, निगरानी विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

बिजली विभाग के सीईओएस की गिरफ्तारी : अखिलेश कुमार द्वारा ₹90,000 की रिश्वत की मांग करने के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी. विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को निर्देशित किया कि वह पहली किस्त का भुगतान करें. जैसे ही पीड़ित ने ₹30,000 की रकम दी, निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ सीईओएस को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी भ्रष्टाचार पर लगातार निगरानी रखने और कार्रवाई करने के विभाग के प्रयासों को दर्शाती है.

निगरानी विभाग का सख्त कदम : निगरानी विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई हाल के दिनों में भ्रष्ट अधिकारियों पर की गई कार्रवाई का हिस्सा है. इससे पहले गया जिले के फतेहपुर अंचल से प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार रंजन को ₹70,000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था. निगरानी विभाग की इस सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि वह भ्रष्टाचार पर कड़ी नजर रखे हुए है और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें-

पटना: बिहार में निगरानी विभाग द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इस क्रम में बिजली विभाग के सीईओएस अखिलेश कुमार को ₹30,000 की घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. यह कार्रवाई आज पेसू पटना में हुई, जब सीईओएस अखिलेश कुमार ने एक पीड़ित से ₹90,000 की रिश्वत की डिमांड की थी. यह रकम तीन किस्तों में देनी थी, जिसमें आज पहली किस्त ₹30,000 दी जा रही थी. जैसे ही पीड़ित ने यह रकम दी, निगरानी विभाग की टीम ने मौके पर छापेमारी की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

बिजली विभाग के सीईओएस की गिरफ्तारी : अखिलेश कुमार द्वारा ₹90,000 की रिश्वत की मांग करने के बाद पीड़ित ने इसकी सूचना निगरानी विभाग को दी. विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित को निर्देशित किया कि वह पहली किस्त का भुगतान करें. जैसे ही पीड़ित ने ₹30,000 की रकम दी, निगरानी विभाग की टीम ने रंगे हाथ सीईओएस को गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी भ्रष्टाचार पर लगातार निगरानी रखने और कार्रवाई करने के विभाग के प्रयासों को दर्शाती है.

निगरानी विभाग का सख्त कदम : निगरानी विभाग द्वारा की गई यह कार्रवाई हाल के दिनों में भ्रष्ट अधिकारियों पर की गई कार्रवाई का हिस्सा है. इससे पहले गया जिले के फतेहपुर अंचल से प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार रंजन को ₹70,000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया था. निगरानी विभाग की इस सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि वह भ्रष्टाचार पर कड़ी नजर रखे हुए है और भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान जारी रखेगा.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.