पटना: लॉकडाउन-2 में सरकार की ओर से रियायत मिलने के बाद राजधानी की सबसे बड़ी मंडी मारूफगंज मंडी खुलने लगी है. कई दुकानें भी खुल गई है. इस दौरान दुकानदारों को सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान रखने को कहा गया है. जो दुकान खुली हैं, वहां खुद पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग पालन करने का निर्देश दे रही है. साथ ही दुकानदार सहित कर्मचारियों को जागरूक कर रही है.
लॉकडाउन में मारूफगंज मंडी को रात 8 बजे से 12 बजे तक खोलने का समय निर्धारित किया है. साथ ही कोरोना के चेन को तोड़ने के लिए पुलिस प्रशासन की टीम मारूफगंज मंडी में जाकर प्रत्येक दुकानदार और खरीदार को सोशल डिस्टेंस का पालन करने के सम्बन्ध में जानकारी दे रही है. वहीं, लोगों को मास्क पहनने और बेवजह घर से नहीं निकलने की अपील कर रही है.
लॉकडाउन में बढ़ी लोगों की परेशानी
बता दें कि कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर इस समय पूरे देश में लॉकडाउन है. लॉकडाउन का समय लंबा रहने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि की सरकार जनता की समस्या को देखते हुए पीडीएस दुकानों में गरीबी रेखा से जुड़े लोगों को मुफ्त चावल और कुछ खाद्य सामग्री दे रही है.