पटना: राजधानी समेत प्रदेश भर में पिछले 48 घंटों में 24 से ज्यादा मौतें हुई है. इस कारण से राज्य में पुलिस प्रशासन पर सवाल उठने लगे है. राज्यभर में हुए एन मौतों को लेकर कई बुद्धिजिवीयों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उनका आरोप है कि प्रदेश में लॉ एण्ड ऑर्डर बिलकुल ही खराब हो गया है. जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. अपराधी बेलगाम है. पुलिस मौन है.
पटना कॉलेज के पूर्व प्रिंसिपल नवल किशोर चौधरी ने होली के दौरान हुई मौतों पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह बिहार सरकार के लिए चिंता का विषय है. विगत कुछ दिनों से बिहार का लॉ एण्ड ऑर्डर लगातार बिगड़ता ही जा रहा है. पिछले कुछ सालों में प्रशासन का डर अपराधियों में ना के बराबर दिख रहा है. जिसका खामियाजा होली के दिनों में देखने को मिला. होली में लोगों ने जमकर शराब पिया और अपराधियों ने कई अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया. अपराधियों में पुलिस का डर खत्म होता जा रहा है. लोग होली का फायदा उठाकर छोटी-छोटी बातों पर भी हिंसा करते नजर आए.
पुलिस ने किया मामले को कंट्रोल-एडीजी
प्रदेश भर में हुए अपराधिक घटनाओं पर सफाई देते हुए एडीजी मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने कहा कि होली के दौरान छिटपुट घटनाएं घटी है. होली के दौरान बिहार का माहौल काफी शांतिपूर्ण रहा. होली के दौरान राज्य के मात्र 2 जिले में थोड़ा माहौल बिगड़ता दिखा था, पर पुलिस ने मामले को कंट्रोल में कर लिया. बिहार के भागलपुर और सिवान में रंग लगाने को लेकर कुछ लोग की ओर से माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई थी. लेकिन पुलिस की तत्परता से सब सामान्य रहा. साथ ही एडीजी ने कहा कि छोटी मोटी दुर्घटनाओं को घर छोड़ दी जाए तो बाकी जितनी भी घटनाएं बिहार में होली के दौरान हुई है. वो पहले से विवादित था जिस वजह से मौतें हुई हैं.