पटना: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. महागठबंधन से जीतन राम मांझी की नाराजगी को लेकर बीजेपी से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने तंज कसा है. उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग मांझी जी का ध्यान नहीं रख सकते हैं.
मंगल पांडे ने कहा कि एनडीए को पहले से ही अनुमान था कि जीतन राम मांझी जैसे वरिष्ठ नेता का सम्मान और ध्यान महागठबंधन के लोग नहीं रख पाएंगे. महागठबंधन के नाम पर महामिलावट की राजनीति करने वाले ये लोग हैं. महामिलावट वाले लोगों के निर्णयों से अभी यह नाराजगी और बड़ा रूप लेगी.
बता दें कि मंजू वर्मा के सीएम नीतीश से मिलने पर राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि एनडीए के पास कुशवाहा वोट बैंक नहीं है. इसीलिए ऐसे लोगों से मिल रहे हैं. इस बयान को लेकर मंगल पांडे ने रघुवंश प्रसाद हमला बोला. उन्होंने कहा कि रघुवंश प्रसाद अपनी सीट की चिंता करें. एनडीए के पास सभी जाति वर्ग समुदाय के लोग हैं. रघुवंश बाबू को इसकी चिंता करने की जरूरत नहीं है.
शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से दूर
वहीं, शत्रुघ्न सिन्हा ट्विटर से बीजेपी पर आजकल निशाना साध रहे हैं. इससे बीजेपी छोड़ने का संकेत भी दे चुके हैं. शत्रुघ्न सिन्हा को लेकर पूछे जाने पर मंगल पांडे ने सवालियां लहजे में कहा कि वो बीजेपी में थे कब, पता नहीं पार्टी में अब वो थे क्या ?