पटना: बिहार में आपराधिक घटनाओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. एक बार फिर बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने घर के सामने चाय पी रहे एक व्यक्ति को गोली मार (Man Shot In Patna) दी. इस हमले में वह बुरी तरह जख्मी हो गया है. घटना पटना के बिहटा थाना क्षेत्र (Bihta Police Station) के राघोपुर बाजार समिति गेट के पास की है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जख्मी को उठाकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- शॉपिंग से लौट रहे दंपती से लूट की कोशिश, पति-पत्नी ने दिखाई हिम्मत तो दुम दबाकर भागे लुटेरे
हथियार लहराते हुए अपराधी फरारः घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि विजय कुमार चंद्रवंशी अपने घर के सामने होटल में चाय पी रहे थे. इसी बीच अपाची बाइक पर सवार तीन की संख्या में नकाबपोश अपराधियों ने पिस्टल निकालकर विजय कुमार के सीने में गोली उतार दी और हथियार लहराते हुए फरार हो गए. व्यक्ति की पहचान राघोपुर गांव निवासी स्व विश्वनाथ प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र विजय कुमार चंद्रवंशी के रूप में हुई है. हालांकि घटना का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़ें: बक्सर में मुंडन समारोह में हर्ष फायरिंग, पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल
जमीन विवाद में गोलीबारीः स्थानीय लोगों ने बताया कि व्यक्ति विजय कुमार चंद्रवंशी जमीन का कारोबार करता है. संभावना जताई जा रही है कि जमीन विवाद में ही गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. इधर घटनास्थल पर पहुंचे बिहटा थाना के एएसआई सरोज कुमार ने बताया कि राघोपुर बाजार समिति के पास गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पता चला है कि एक गोली व्यक्ति के सीने में लगी है. फिलहाल व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना का कारण स्पष्ट नहींः वहीं, इस पूरे मामले पर बिहटा थानाध्यक्ष ऋतुराज सिंह ने बताया कि अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने घर के बाहर चाय पी रहे एक व्यक्ति की गोली मारने की सूचना मिली है. फिलहाल जख्मी व्यक्ति की इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है. हालांकि घायल व्यक्ति के परिजनों के तरफ से कोई लिखित आवेदन थाने में नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद घटना का कारण स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP