पटना: बीजेपी प्रदेश कार्यालय में 26 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सुना. इस अवसर पर संगठन महामंत्री नागेंद्र और पूर्व मंत्री महाचंद्र सिंह भी मौजूद रहे. बीजेपी कार्यालय के हॉल में गणतंत्र दिवस होने के कारण बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद दिखे.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 'मन की बात' कार्यक्रम जब-जब होता है तो बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बड़े स्क्रीन पर उसे सुनाया जाता है. इस कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहते हैं. 'मन की बात' कार्यक्रम के बाद बीजेपी के नेताओं ने एक सुर में कहा कि प्रधानमंत्री के इस कार्यक्रम को सुनने के बाद हम लोग इसे आत्मसात करने की कोशिश करते हैं.
बिहार के युवक की सराहना
साल के पहले ‘मन की बात’ का प्रसारण गणतंत्र दिवस पर हुआ. इस दौरान पीएम मोदी ने दिल्ली में काम कर रहे बिहार के युवक शैलेश के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के प्रति लगाव, उनके अलग-अलग कामों के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले अलग-अलग हैशटैग के इस्तेमाल की सराहना की.
11 बजे दिन के जगह शाम 6 बजे हुआ प्रसारण
यह ‘मन की बात’ का 61वां एपिसोड था. इस बार इस कार्यक्रम का प्रसारण 11 बजे दिन की जगह शाम 6 बजे हुआ. सुबह के समय गणतंत्र दिवस समारोह और प्रधानमंत्री की अन्य व्यस्तताओं के चलते कार्यक्रम का समय बदला गया. इससे पहले प्रधानमंत्री की 'मन की बात’ 29 दिसंबर को प्रसारित हुई थी.