पटना: कोरोना को लेकर लॉक डाउन में भी डट कर काम कर रहे सफ़ाईकर्मियों का मंगलवार को स्थानीय लोगो नें जबरदस्त हौसला अफजाई की है. राजधानी पटना से सटे मनेर नगर पंचायत के कोरोना फाइटरों के सम्मान में मोहल्लावासियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया है.
बता दें कि मनेर नगर पंचायत के कर्मचारी कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को कम करने के लिए लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव कर रहे है. सभी सफाईकर्मचारी दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बगैर इस काम में लगे हैं. मंगलवार को जैसे ही ये सफाईकर्मी सफाई करने पहुंचे उनके सम्मान में मोहल्लावासियों ने उनपर फूल बरसाएं. साथ ही सफाईकर्मचारियों के हौसला अफजाई के लिए स्थानीय लोगों ने उन्हे माला भी पहनाया.
सफाईकर्मी हैं असली कोरोना फाइटर्स
स्थानीय निवासी मनोज चौरसिया ने बताया कि आपदा कि इस घड़ी में ये सफाईकर्मचारी हमारे गली मोहल्लों को साफ-सुथरा रखने एवं उसे सैनिटाइज करने में लगे हैं, ताकि हम इस महामारी से बच सकें. वहीं वार्ड पार्षद अमोल बजाज ने बताया कि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने में इन सफाईकर्मियों का बहुत बड़ा योगदान है. ये सभी असली कोरोना फाइटर्स हैं. इन्होंने इस संक्रमण काल में सम्मानजनक कार्य किया है. इसलिए इनके उपर फूल बरसाकर हमने इनका स्वागत किया है.