ETV Bharat / state

Bihar Politics : NDA में शामिल होगी LJPR? चिराग बोले- 'बहुत जल्द हो जाएगा फैसला'

एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान ने नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद पार्टी के पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक की. इसके बाद चिराग ने कहा कि बैठक में उनकी पार्टी के तमाम पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से गठबंधन को लेकर कोई भी फैसला करने के लिए मुझे अधिकृत किया है. दिल्ली में बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत के बाद आने वाले समय में तस्वीर साफ हो जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 3:48 PM IST

चिराग पासवान का बयान

पटना: बिहार में मिशन 2024 को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. इसी कड़ी में एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान से मुलाकात करने के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय रविवार को उनके आवास पहुंचे थे. इसके बाद चिराग ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ गठबंधन को लेकर गहन बैठक की. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि बहुत जल्द इस मुद्दे पर कुछ और बैठकों के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा. इसके बाद चिराग दिल्ली रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें : Bihar Politics: मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं चिराग! नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद चर्चा तेज

जल्द चर्चाओं को विराम देने की कही बात : जमुई सांसद ने कहा क गठबंधन को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थी. मुझसे कई बार प्रश्न पूछा गया कि आप किसके साथ गठबंधन कर रहे हैं. इस पर मैंने हमेशा इस मर्यादा को बनाए रखा कि गठबंधन की बातचीत जबतक गठबंधन के भीतर न हो, उसको सार्वजनिक करना उसे तोड़ने के बराबर है. सभी लोग जानते हैं कि एलजेपीआर समय-समय पर अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी का समर्थन किया है. पिछले उपचुनाव में भी हम लोगों ने बीजेपी का साथ दिया.

"पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने मुझे गठबंधन करने के मुद्दे पर कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है. इस मुद्दे पर हर एक पार्टी पदाधिकारी से लंबी बात हुई. आगे भी कुछ एक बैठक होगी. तब तक गठबंधन को लेकर कुछ भी बात सार्वजनिक करना सही नहीं है. इसलिए अभी इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा" - चिराग पासवान, एलजेपीआर प्रमुख

अंतिम रूप से कुछ भी कहने से बचते दिखे चिराग : चिराग ने कहा कि 2024 और 25 के चुनाव में पार्टी का गठबंधन किसके साथ होगा. इसको लेकर आज पार्टी के भीतर भी गहन मंथन हुआ है. आज सुबह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आए हुए थे. उनके साथ भी कई विषयों पर चर्चा हुई. मैं फिर एक बार दोहराता हूं कि जब तक गठबंधन के भीतर अंतिम मुहर इस पर नहीं लग जाए, तब तक कुछ भी सार्वजनिक करना उचित नहीं होगा.

चिराग का एनडीए के साथ जाने की संभावना : आज बंद कमरे में चिराग पासवान और नित्यानंद राय के बीच करीब 45 मिनट तक बात चली. इस बैठक के बाद चिराग पासवान ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बिहार प्रदेश पदाधिकारियों के साथ गठबंधन के स्वरूप को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की. चिराग पासवान पहले से ही एनडीए के पक्ष में रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खुल कर नहीं बोलते थे. आज की मुलाकात से यह साफ दिख रहा है कि चिराग पासवान 2024 और 2025 चुनाव में नरेंद्र मोदी के हनुमान बनकर खड़े रहेंगे.

चिराग पासवान का बयान

पटना: बिहार में मिशन 2024 को लेकर सरगर्मी बढ़ गई है. इसी कड़ी में एलजेपीआर प्रमुख चिराग पासवान से मुलाकात करने के लिए केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय रविवार को उनके आवास पहुंचे थे. इसके बाद चिराग ने अपने पार्टी के पदाधिकारियों के साथ गठबंधन को लेकर गहन बैठक की. उन्होंने यह स्पष्ट कर दिया कि बहुत जल्द इस मुद्दे पर कुछ और बैठकों के बाद अंतिम फैसला लिया जाएगा. इसके बाद चिराग दिल्ली रवाना हो गए.

ये भी पढ़ें : Bihar Politics: मोदी मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं चिराग! नित्यानंद राय से मुलाकात के बाद चर्चा तेज

जल्द चर्चाओं को विराम देने की कही बात : जमुई सांसद ने कहा क गठबंधन को लेकर लंबे समय से चर्चाएं चल रही थी. मुझसे कई बार प्रश्न पूछा गया कि आप किसके साथ गठबंधन कर रहे हैं. इस पर मैंने हमेशा इस मर्यादा को बनाए रखा कि गठबंधन की बातचीत जबतक गठबंधन के भीतर न हो, उसको सार्वजनिक करना उसे तोड़ने के बराबर है. सभी लोग जानते हैं कि एलजेपीआर समय-समय पर अलग-अलग मुद्दों पर बीजेपी का समर्थन किया है. पिछले उपचुनाव में भी हम लोगों ने बीजेपी का साथ दिया.

"पार्टी के सभी पदाधिकारियों ने मुझे गठबंधन करने के मुद्दे पर कोई भी फैसला लेने के लिए अधिकृत किया है. इस मुद्दे पर हर एक पार्टी पदाधिकारी से लंबी बात हुई. आगे भी कुछ एक बैठक होगी. तब तक गठबंधन को लेकर कुछ भी बात सार्वजनिक करना सही नहीं है. इसलिए अभी इस पर मैं कुछ नहीं बोलूंगा" - चिराग पासवान, एलजेपीआर प्रमुख

अंतिम रूप से कुछ भी कहने से बचते दिखे चिराग : चिराग ने कहा कि 2024 और 25 के चुनाव में पार्टी का गठबंधन किसके साथ होगा. इसको लेकर आज पार्टी के भीतर भी गहन मंथन हुआ है. आज सुबह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आए हुए थे. उनके साथ भी कई विषयों पर चर्चा हुई. मैं फिर एक बार दोहराता हूं कि जब तक गठबंधन के भीतर अंतिम मुहर इस पर नहीं लग जाए, तब तक कुछ भी सार्वजनिक करना उचित नहीं होगा.

चिराग का एनडीए के साथ जाने की संभावना : आज बंद कमरे में चिराग पासवान और नित्यानंद राय के बीच करीब 45 मिनट तक बात चली. इस बैठक के बाद चिराग पासवान ने राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ बिहार प्रदेश पदाधिकारियों के साथ गठबंधन के स्वरूप को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की. चिराग पासवान पहले से ही एनडीए के पक्ष में रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ खुल कर नहीं बोलते थे. आज की मुलाकात से यह साफ दिख रहा है कि चिराग पासवान 2024 और 2025 चुनाव में नरेंद्र मोदी के हनुमान बनकर खड़े रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.