ETV Bharat / state

LJP ने रुपेश हत्याकांड मामले में सरकार पर साधा निशाना - Big news from Patna

राजधानी पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. राजधानी पटना में 40 घंटा बीत जाने के बावजूद भी अब तक इंडिगो के मैनेजर हत्या मामले में पुलिस को कामयाबी नहीं मिल पाई है और उनके हाथ अब तक खाली हैं. जिसे लेकर लोजपा के प्रवक्ता संजय पासवान ने सरकार पर जमकर हमला बोला.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 8:42 PM IST

पटना: राजधानी के पॉश इलाके में हुए रुपेश हत्याकांड मामले में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. वहीं, लोजपा के प्रवक्ता और लोजपा द्वारा बनाई गई कमेटी के मेंबर संजय पासवान ने ईटीवी भारत से कहा कि बिहार सरकार और प्रशासन से बिहार में अपराधियों का इकबाल खत्म हो चुका है. अपराधी दिनदहाड़े किसी भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मधुबनी में जिस तरह से मूक बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी आंखों को फोड़ने की कोशिश की गई. जो कि निंदनीय घटना है.

पुलिस के हाथ अब तक खाली
बता दें कि 12 जनवरी को देर शाम अपराधियों ने पटना के पुलिस मुख्यालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर जहां बिहार के डीजीपी, बिहार के मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारी और मंत्री गण बैठते हैं, वहां पर इंडिगो के मैनेजर रुपेश कुमार सिंह को अपराधियों ने उनके फ्लैट के नीचे घर वापसी के दौरान करीबन 7 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. मामले पुलिस लगातार एसआईटी का गठन कर छापेमारी कर रही है लेकिन अब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

LJP ने सरकार पर साधा निशाना

लोजपा ने सरकार पर साधा निशाना
संजय पासवान ने कहा कि इन मामलों की लोजपा निंदा करता है और सरकार से मांग है कि इन मामलों में गंभीरता दिखाते हुए दोषियों को स्पीडी ट्रायल करवाते हुए सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए, ताकि ऐसा करने से पहले अपराधी 10 बार सोचें. वहीं, लोजपा के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि जिस तरह से बिहार में आपराधिक वारदात में वृद्धि हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.

पटना: राजधानी के पॉश इलाके में हुए रुपेश हत्याकांड मामले में विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. वहीं, लोजपा के प्रवक्ता और लोजपा द्वारा बनाई गई कमेटी के मेंबर संजय पासवान ने ईटीवी भारत से कहा कि बिहार सरकार और प्रशासन से बिहार में अपराधियों का इकबाल खत्म हो चुका है. अपराधी दिनदहाड़े किसी भी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. मधुबनी में जिस तरह से मूक बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर उसकी आंखों को फोड़ने की कोशिश की गई. जो कि निंदनीय घटना है.

पुलिस के हाथ अब तक खाली
बता दें कि 12 जनवरी को देर शाम अपराधियों ने पटना के पुलिस मुख्यालय से महज 1 किलोमीटर की दूरी पर जहां बिहार के डीजीपी, बिहार के मुख्यमंत्री और अन्य अधिकारी और मंत्री गण बैठते हैं, वहां पर इंडिगो के मैनेजर रुपेश कुमार सिंह को अपराधियों ने उनके फ्लैट के नीचे घर वापसी के दौरान करीबन 7 गोलियां मारकर हत्या कर दी थी. मामले पुलिस लगातार एसआईटी का गठन कर छापेमारी कर रही है लेकिन अब तक अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

LJP ने सरकार पर साधा निशाना

लोजपा ने सरकार पर साधा निशाना
संजय पासवान ने कहा कि इन मामलों की लोजपा निंदा करता है और सरकार से मांग है कि इन मामलों में गंभीरता दिखाते हुए दोषियों को स्पीडी ट्रायल करवाते हुए सख्त से सख्त सजा दिलवाई जाए, ताकि ऐसा करने से पहले अपराधी 10 बार सोचें. वहीं, लोजपा के प्रवक्ता अशरफ अंसारी ने कहा कि जिस तरह से बिहार में आपराधिक वारदात में वृद्धि हो रही है और सरकार हाथ पर हाथ धरकर बैठी हुई है, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इन मामलों को गंभीरता से लेते हुए इस्तीफा देना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.