पटना : राजधानी पटना शराब बनाने का खेल (Wine Factory In Patna) जारी है. पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र में पुलिस ने शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ (Liquor Factory Busted In Patna) किया है. शहर के भूषण गली के सैनिक भवन में जहरीली शराब बनाई जाती थी. पुलिस ने फैक्ट्री से शराब बनाने वाली केमिकल, अर्धनिर्मित और तैयार शराब, अंग्रेजी शराब की बोतल, स्टीकर, डेंसिटी नापने लेक्टोमीटर और देशी शराब के पाउच बरामद किया है. मामले में पुलिस ने अवैध शराब बनाने वाले दो युवक को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ेंः रोहतास में शराबियों माफियाओं का पुलिस टीम पर हमला, 2 पुलिसकर्मी घायल, 82 पर FIR
पूरी बिल्डिंग में बन रही थी शराबः दरअसल पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र इलाके में चलने वाली अंग्रेजी शराब की फैक्ट्री में पुलिस ने शनिवार की शाम छापेमारी की. एसआई नवीन कुमार को इस फैक्ट्री संचालन की जानकारी मिली थी. एसआई नवीन कुमार ने सादी लिबास में शराब की फैक्ट्री को सत्यापित कर छापेमारी शुरू की. पुलिस कर्मियों के भी होश उड़ गए. भवन के पूरी बिल्डिंग में अवैध अंग्रेजी शराब बनाने का काम चल रहा था.
'' सैनिक भवन में जहरीली शराब बनाई जाती थी. फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए गिरफ्तार दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है. इनसे जुड़े अन्य लोगों की जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है.'' -नवीन कुमार, एसआई, कदमकुआं थाना