पटना: सरकार द्वारा कई विभागों में निजीकरण को लेकर हर जगह विरोध प्रदर्शन जारी है. इसी कड़ी में भारतीय जीवन बीमा निगम के कर्मचारियों ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर विरोध जताया. उनका कहना है कि एलआईसी का पैसा सरकार का नहीं है. यह पैसा उन कस्टमर का है जिन्होंने एलआईसी में इन्वेस्ट किया है. सरकार जो निर्णय ले रही है वह गलत है.
बता दें कि सरकार द्वारा एलआईसी के शेयर को मार्केट में बेचने का निर्णय लिया जा रहा है. एलआईसी के कर्मचारियों का मानना है कि सरकार का यह निर्णय गलत है. उनका कहना है कि इससे कहीं पारदर्शिता नहीं होगी और इससे हमारा कोई विकास भी नहीं होगा. वहीं अगर ऐसा किया जाता है तो सारे एलआईसी के कर्मचारी इसका विरोध करेंगे.
मांगे नहीं मानी गई तो उग्र होगा आंदोलन
ऑल इंडिया एम्पलाइज एसोसिएशन के महासचिव श्रीकांत मिश्रा ने बताया कि एलआईसी को शेयर बेचने का सरकार का निर्णय काफी गलत है. इससे आम जनता को फायदा नहीं होगा. बल्कि इससे कुछ धनकुबेरों को फायदा होगा. उन्होंने कहा कि अगर सरकार हम लोगों की मांगें नहीं मानती है तो प्रदर्शन और भी बृहद रूप से किया जाएगा. एलआईसी कर्मचारी एक दिन के हड़ताल पर जाएंगें. उसके बाद आगे का निर्णय लिया जाएगा.