ETV Bharat / state

जेल से जनता के नाम लालू का खत - bihar news

लालू ने पत्र साझा करते हुए लिखा कि 44 वर्षों में ये पहला चुनाव है, जिसमें आपके बीच नहीं हूं. चुनावी उत्सव में आप सबों के दर्शन नहीं होने का अफसोस है.

लालू यादव का पत्र
author img

By

Published : Apr 10, 2019, 7:41 PM IST

पटना: सुप्रीम कोर्ट ने लालू की जमानत याचिका खारिज कर दी है. दूसरी तरफ पहले चरण के मतदान के ठीक 1 दिन पहले लालू का एक पत्र सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस पत्र को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि 44 वर्षों में पहला चुनाव है, जिसमें आपके बीच नहीं हूं. चुनावी उत्सव में आप सबों के दर्शन नहीं होने का अफसोस है.

जानकारी देते संवाददाता.

लालू ने कहा कि आपकी कमी खली रही है इसलिए जेल से ही आप सभी के नाम पत्र लिखा है. आशा है आप इसे पढ़ियेगा एवं लोकतंत्र और संविधान को बचाइयेगा. जय हिंद, जय भारत.

ये रहा पत्र

letter of lalu yadav for people of bihar
लालू का खत, पार्ट-1
'इस वक्त जब बिहार एक नई गाथा लिखने जा रहा है. लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है. यहां रांची के अस्पताल में अकेले बैठकर मैं सोच रहा हूं कि क्या विध्वंसकारी शक्तियां मुझे इस तरह कैद कराके बिहार में पिर किसी षड्यंत्र की पठकथा लिखने में सफल हो पाएंगी.मेरे रहते बिहारवासियों के सात मैं फिर से धोखा नहीं होने दूंगा. मैं कैद में हूं मेरे विचार वहीं. अपने विचारों को आपसे साझा कर रहा हूं, क्योंकि एक दूसरे से विचारों को साझा करके ही हम इन बांटने वाली ताकतो से लड़ सकते हैं.'
  • 44 वर्षों में पहला चुनाव है जिसमें आपके बीच नहीं हूँ। चुनावी उत्सव में आप सबों के दर्शन नहीं होने का अफ़सोस है। आपकी कमी खली रही है इसलिए जेल से ही आप सबों के नाम पत्र लिखा है। आशा है आप इसे पढ़ियेगा एवं लोकतंत्र और संविधान को बचाइयेगा। जय हिंद, जय भारत। pic.twitter.com/QDAR03adSf

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सबकुछ दांव पर...
लालू ने लिखा कि 'इस बार चुनाव में सबकुछ दांव पर है. इस बार का चुनाव पहले जैसा नहीं है. देश, समाज, लालू यानी आपका बराबरी से सिर उठाकर चलने का जज्बा देने वाला और आपके हक और इज्जत और गरिमा सब दांव पर है. लड़ाई आर-पार की है. मेरे गले में सरकार और चालबाजों का फंदा फंसा हुआ है. उम्र के साथ शरीर साथ नहीं दे रहा पर आन और आबरू की लड़ाई में लालू की ललकार हमेशा रहेगी.

letter of lalu yadav for people of bihar
लालू का खत, पार्ट-2

‘बीमारी और कानून का फंदा लालू की हिम्मत नहीं तोड़ पा रहे’

letter of lalu yadav for people of bihar
लालू का खत, पार्ट-3
लालू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा- 'ये सरकार नौटंकी सरकार है. कभी देश में खतरा, कभी हिंदू खतरे में, कभी अर्थव्यवस्था खतरे में, के नाम पर लोगों को गुलाम बनाकर रखना चाहता है.

आप दलित बहुजन को कहा जाता है कि कुछ सोचो समझो मत, सिर्फ गुलाम की तरह हमारा हुकुम बजाओ. आप क्या खाइएगा, क्या पहनिएगा, ई दोस्त है, ई दुष्ट है, सब साहब तय करेंगे.'

पटना: सुप्रीम कोर्ट ने लालू की जमानत याचिका खारिज कर दी है. दूसरी तरफ पहले चरण के मतदान के ठीक 1 दिन पहले लालू का एक पत्र सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस पत्र को ट्वीट करते हुए उन्होंने लिखा है कि 44 वर्षों में पहला चुनाव है, जिसमें आपके बीच नहीं हूं. चुनावी उत्सव में आप सबों के दर्शन नहीं होने का अफसोस है.

जानकारी देते संवाददाता.

लालू ने कहा कि आपकी कमी खली रही है इसलिए जेल से ही आप सभी के नाम पत्र लिखा है. आशा है आप इसे पढ़ियेगा एवं लोकतंत्र और संविधान को बचाइयेगा. जय हिंद, जय भारत.

ये रहा पत्र

letter of lalu yadav for people of bihar
लालू का खत, पार्ट-1
'इस वक्त जब बिहार एक नई गाथा लिखने जा रहा है. लोकतंत्र का उत्सव चल रहा है. यहां रांची के अस्पताल में अकेले बैठकर मैं सोच रहा हूं कि क्या विध्वंसकारी शक्तियां मुझे इस तरह कैद कराके बिहार में पिर किसी षड्यंत्र की पठकथा लिखने में सफल हो पाएंगी.मेरे रहते बिहारवासियों के सात मैं फिर से धोखा नहीं होने दूंगा. मैं कैद में हूं मेरे विचार वहीं. अपने विचारों को आपसे साझा कर रहा हूं, क्योंकि एक दूसरे से विचारों को साझा करके ही हम इन बांटने वाली ताकतो से लड़ सकते हैं.'
  • 44 वर्षों में पहला चुनाव है जिसमें आपके बीच नहीं हूँ। चुनावी उत्सव में आप सबों के दर्शन नहीं होने का अफ़सोस है। आपकी कमी खली रही है इसलिए जेल से ही आप सबों के नाम पत्र लिखा है। आशा है आप इसे पढ़ियेगा एवं लोकतंत्र और संविधान को बचाइयेगा। जय हिंद, जय भारत। pic.twitter.com/QDAR03adSf

    — Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) April 10, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सबकुछ दांव पर...
लालू ने लिखा कि 'इस बार चुनाव में सबकुछ दांव पर है. इस बार का चुनाव पहले जैसा नहीं है. देश, समाज, लालू यानी आपका बराबरी से सिर उठाकर चलने का जज्बा देने वाला और आपके हक और इज्जत और गरिमा सब दांव पर है. लड़ाई आर-पार की है. मेरे गले में सरकार और चालबाजों का फंदा फंसा हुआ है. उम्र के साथ शरीर साथ नहीं दे रहा पर आन और आबरू की लड़ाई में लालू की ललकार हमेशा रहेगी.

letter of lalu yadav for people of bihar
लालू का खत, पार्ट-2

‘बीमारी और कानून का फंदा लालू की हिम्मत नहीं तोड़ पा रहे’

letter of lalu yadav for people of bihar
लालू का खत, पार्ट-3
लालू यादव ने केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा- 'ये सरकार नौटंकी सरकार है. कभी देश में खतरा, कभी हिंदू खतरे में, कभी अर्थव्यवस्था खतरे में, के नाम पर लोगों को गुलाम बनाकर रखना चाहता है.

आप दलित बहुजन को कहा जाता है कि कुछ सोचो समझो मत, सिर्फ गुलाम की तरह हमारा हुकुम बजाओ. आप क्या खाइएगा, क्या पहनिएगा, ई दोस्त है, ई दुष्ट है, सब साहब तय करेंगे.'

Intro:एक तरफ सुप्रीम कोर्ट ने लालू की जमानत याचिका खारिज कर दी है। दूसरी तरफ राष्ट्रीय जनता दल ने मतदान के ठीक 1 दिन पहले लालू का एक पत्र जारी किया है जिसमें मतदाताओं से मोदी के खिलाफ वोट देने की अपील की गई है। इससे एक बार फिर जेल से लालू के पार्टी संचालन पर सवाल उठ रहे हैं।


Body:लालू के पत्र को राजद ने सोशल मीडिया पर जारी किया है जिसमें लालू ने जेल में अपनी सजा को लेकर कहा है कि मैं कैद में हूं मेरे विचार नहीं और इसीलिए मैं अपने विचारों को आपसे साझा कर रहा हूं।
लालू ने आगे कहा है कि इस बार के चुनाव में सब कुछ दांव पर है इसलिए आप सब एक होकर वोट कीजिए और इस सरकार को दोबारा वापस आने मत दीजिए। लालू ने मोदी सरकार पर सीधा हमला करते हुए लिखा है कि आरक्षण और संविधान विरोधी मोदी को खदेड़ने की लड़ाई में करो या मरो वाले जज्बे की जरूरत है इसलिए हर आदमी को लालू यादव बनना होगा और उसी की तरह डटना होगा।


Conclusion:इस बारे में ज्यादा जानकारी दे रहे हैं हमारे पटना सहयोगी अमित वर्मा

पीटीसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.