पटना: स्वास्थ्य व्यवस्था (Health System) को लेकर वामदलों के कार्यकर्ताओं ने मसौढ़ी प्रखंड मुख्यालय और अनुमंडल मुख्यालय पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान उन्होंने ने जल्द अस्पतालों (Hospital) और स्वास्थ्य सेवा को दुरुस्त करने की मांग की.
दरअसल कोरोना संक्रमण काल में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में बने स्वास्थ्य केंद्र में ताले लटके रहे. वहीं, प्रखंड मुख्यालय में डॉक्टरों की अनुपस्थिति दवाइयां एवं मरीजों की परेशानी को देखते हुए वामदलों ने विरोध प्रदर्शन किया और कहा कि तीसरी लहर का खतरा बढ़ रहा है. लेकिन स्वास्थ्य व्यवस्था बदहाल है. अस्पतालों में ना दवाई है और ना ही डॉक्टरों की समुचित व्यवस्था है. सरकार करोड़ों रुपए डकार गई. लेकिन कोरोना के कहर से आज भी लोग दहशत में हैं.
यह भी पढ़ें- IGIMS के कई विभागों का जीर्णोद्धार, स्वास्थ्य मंत्री बोले- प्रगति ही हमारी पहचान
उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की तैयारी के नाम पर अनुमंडल मुख्यालय पर बन रहे ऑक्सीजन प्लांट भी अभी तक तैयार नहीं हो पाये हैं. टीकाकरण के नाम पर सिर्फ सरकार प्रचार करने में लगी है. जनता को वैक्सीन नहीं मिल रही है, लोग सेकंड डोज लेने के लिए तरस रहे हैं. सरकार सिर्फ दिखावा कर रही और लोगों को परेशान कर रही है.