ETV Bharat / state

पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं का प्रदर्शन, मॉर्निंग कोर्ट चलने से नाराज

पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में अधिवक्ताओं ने विरोध प्रदर्शन (Lawyer protest in court) किया. वे मॉर्निंग कोर्ट के चलने से नाराज है. प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए थे. पढ़ें पूरी खबर..

पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में प्रदर्शन
पटना सिटी व्यवहार न्यायालय में प्रदर्शन
author img

By

Published : Apr 5, 2022, 9:46 PM IST

पटना: बिहार के पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मार्निंग कोर्ट के चलने से नाराज (lawyer protest against morning court session) है. इस बात को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का आयोजन पटना सिटी अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में किया गया था. प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं का कहना है कि मॉर्निंग कोर्ट के चलने से अधिवक्ता और क्लाइंट दोनों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में इस फैसले को वापस लिया जाए.

यह भी पढ़ें: आर्मी भर्ती परीक्षा में देरी को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा, उम्र में छूट देने की भी की मांग

कोर्ट आने में होती है परेशानी: प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं का कहना है कि सुबह में कोर्ट के चलने से बहुत परेशानी होती है. कलाइंट भी सुबह आने को तैयार नहीं होते. इस कारण से कई काम रुके हुए हैं. गर्मी भी बढ़ गई है, ऐसे में दिन के समय घर लौटने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सुबह कोर्ट होने के चलते अधिवक्ताओं के नींद भी ठीक से पूरा नहीं होता.

डे कोर्ट चलाने की मांग: प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. अधिवक्ताओं की मांग है कि दूसरे कोर्ट की तरह यहां भी डे कोर्ट चलाया जाए. साथ ही हमेशा के लिए मार्निंग कोर्ट को बंद कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि यदि मार्निंग कोर्ट चला तो आगे भी प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन के कारण कोर्ट के बाहर अफरा तफरी का माहौल बन गया था.

यह भी पढ़ें: पटना में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन, दुकानें रही बंद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बिहार के पटना सिटी व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता मार्निंग कोर्ट के चलने से नाराज (lawyer protest against morning court session) है. इस बात को लेकर मंगलवार को अधिवक्ताओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन का आयोजन पटना सिटी अधिवक्ता संघ के नेतृत्व में किया गया था. प्रदर्शन में शामिल अधिवक्ताओं का कहना है कि मॉर्निंग कोर्ट के चलने से अधिवक्ता और क्लाइंट दोनों को काफी परेशानी होती है. ऐसे में इस फैसले को वापस लिया जाए.

यह भी पढ़ें: आर्मी भर्ती परीक्षा में देरी को लेकर अभ्यर्थियों का हंगामा, उम्र में छूट देने की भी की मांग

कोर्ट आने में होती है परेशानी: प्रदर्शनकारी अधिवक्ताओं का कहना है कि सुबह में कोर्ट के चलने से बहुत परेशानी होती है. कलाइंट भी सुबह आने को तैयार नहीं होते. इस कारण से कई काम रुके हुए हैं. गर्मी भी बढ़ गई है, ऐसे में दिन के समय घर लौटने में भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. सुबह कोर्ट होने के चलते अधिवक्ताओं के नींद भी ठीक से पूरा नहीं होता.

डे कोर्ट चलाने की मांग: प्रदर्शन के दौरान अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. अधिवक्ताओं की मांग है कि दूसरे कोर्ट की तरह यहां भी डे कोर्ट चलाया जाए. साथ ही हमेशा के लिए मार्निंग कोर्ट को बंद कर दिया जाए. उन्होंने कहा कि यदि मार्निंग कोर्ट चला तो आगे भी प्रदर्शन किया जाएगा. प्रदर्शन के कारण कोर्ट के बाहर अफरा तफरी का माहौल बन गया था.

यह भी पढ़ें: पटना में व्यापारियों की सुरक्षा के लिए विपक्षी दलों ने किया प्रदर्शन, दुकानें रही बंद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.