ETV Bharat / state

ललन सिंह के इस्तीफे के बाद जदयू में जश्न, पटना में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर खुशी का इजहार किया

Nitish and Lalan Singh: जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक में ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. दिल्ली से लेकर पटना तक आतिशबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. पढ़ें पूरी खबर.

ललन सिंह के इस्तीफा के बाद पटना जदयू कार्यालय में जश्न
ललन सिंह के इस्तीफा के बाद पटना जदयू कार्यालय में जश्न
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 29, 2023, 3:53 PM IST

ललन सिंह के इस्तीफा के बाद पटना जदयू कार्यालय में जश्न

पटना: दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. ललन सिंह का इस्तीफा के बाद से ही जदयू कार्यालय पटना में चहल-पहल बढ़ गई है. कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. पटना स्थित जेडीयू दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया है. ललन सिंह के अध्यक्ष पद को छोड़ने से कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं और नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखने की बात भी कह रहे हैं.

ललन सिंह का इस्तीफा, कार्यकर्ताओं में जश्न: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह के इस्तीफा को लेकर लगातार चर्चा हो रही थी और आखिरकार आज उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है. ललन सिंह के इस्तीफा का बड़ा कारण लालू प्रसाद से उनकी नजदीकियां रही है. जदयू को तोड़ने की कोशिश का भी आरोप उन पर लगा. कभी यही आरोप आरसीपी सिंह पर लगा था और उन्हें पार्टी से किनारा कर दिया गया. उन्होंने पार्टी भी छोड़ दी.

दिल्ली में जदयू की बैठक: दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले कल राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में एजेंडा तय किया गया था. हालांकि पार्टी के शीर्ष नेता लगातार कह रहे थे की नार्मल बैठक है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना में कहा था कि साल में एक बार बैठक होती है, लेकिन दिल्ली में बैठक बुलाने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि ललन सिंह से इस्तीफा ले लिया जाएगा और आखिरकार ललन सिंह ने आज इस्तीफा दे दिया है.

दिल्ली से लेकर पटना तक दौड़ी खुशी की लहर: अब जब ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. जैसे ही यह खबर आई कि ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं तो उन्होंने दिल्ली से लेकर पटना तक आतिशबाजी कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे पार्टी के इस फैसले से काफी खुश हैं. शायद यह पहला मौका है जब किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफा देने पर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें

जेडीयू अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा, नीतीश के हाथ में पार्टी कमान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी

ललन सिंह ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार बने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

ललन सिंह के इस्तीफा के बाद पटना जदयू कार्यालय में जश्न

पटना: दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में ललन सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. ललन सिंह का इस्तीफा के बाद से ही जदयू कार्यालय पटना में चहल-पहल बढ़ गई है. कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. पटना स्थित जेडीयू दफ्तर में कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोड़कर अपनी खुशी का इजहार किया है. ललन सिंह के अध्यक्ष पद को छोड़ने से कार्यकर्ता खासे उत्साहित हैं और नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री के रूप में देखने की बात भी कह रहे हैं.

ललन सिंह का इस्तीफा, कार्यकर्ताओं में जश्न: जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से ललन सिंह के इस्तीफा को लेकर लगातार चर्चा हो रही थी और आखिरकार आज उन्हें इस्तीफा देना पड़ा है. ललन सिंह के इस्तीफा का बड़ा कारण लालू प्रसाद से उनकी नजदीकियां रही है. जदयू को तोड़ने की कोशिश का भी आरोप उन पर लगा. कभी यही आरोप आरसीपी सिंह पर लगा था और उन्हें पार्टी से किनारा कर दिया गया. उन्होंने पार्टी भी छोड़ दी.

दिल्ली में जदयू की बैठक: दिल्ली में जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले कल राष्ट्रीय पदाधिकारी की बैठक में एजेंडा तय किया गया था. हालांकि पार्टी के शीर्ष नेता लगातार कह रहे थे की नार्मल बैठक है. खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पटना में कहा था कि साल में एक बार बैठक होती है, लेकिन दिल्ली में बैठक बुलाने के बाद से ही यह कयास लगाया जा रहा था कि ललन सिंह से इस्तीफा ले लिया जाएगा और आखिरकार ललन सिंह ने आज इस्तीफा दे दिया है.

दिल्ली से लेकर पटना तक दौड़ी खुशी की लहर: अब जब ललन सिंह ने पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. जैसे ही यह खबर आई कि ललन सिंह ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है और नीतीश कुमार जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं तो उन्होंने दिल्ली से लेकर पटना तक आतिशबाजी कर और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे पार्टी के इस फैसले से काफी खुश हैं. शायद यह पहला मौका है जब किसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस्तीफा देने पर कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.

ये भी पढ़ें

जेडीयू अध्यक्ष पद से ललन सिंह का इस्तीफा, नीतीश के हाथ में पार्टी कमान, राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जारी

ललन सिंह ने दिया इस्तीफा, नीतीश कुमार बने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.