पटनाः जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (Lalan Singh On Income Tax raids) के करीबी और जेडीयू नेता गब्बू सिंह के 30 से अधिक ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी चल रही है. इस पर ललन सिंह ने अपनी प्रतिक्किया देते हुए कहा कि यह तो जानी हुई बात है, कोई नई बात नहीं है. जहां जहां उनके विरोध में लोग रहते हैं, ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स का इस्तेमाल उनके खिलाफ होता है. इससे कोई भी दबाव में आने वाला नहीं है.
ये भी पढ़ेंः ललन सिंह के करीबी JDU नेता गब्बू सिंह के ठिकानों पर आईटी की रेड
ललन सिंह ने बिना नाम लिए साधा बीजेपी पर निशानाः गब्बू सिंह के ठिकानों पर चल रही छापेमारी को लेकर जब ललन सिंह से उनके करीबी होने पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि करीबी क्या होते है. वो अपना काम करेंगे, करीबी होने से क्या होता है. यह तो जानी हुई बात है कि बीजेपी के विरोध में जो भी रहता है ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का इस्तेमाल उसके खिलाफ होता है. जैसे लोग कपड़ा बदलते हैं, उसी तरह ये लोग ईडी सीबीआई का इस्तेमाल करते हैं.
"करीबी क्या होते हैं. वो अपना काम करेंगे, करीबी होने से क्या होता है. ये कोई नई बात है. जो उनके विरोध में लोग रहते हैं, ईडी सीबीआई और इनकम टैक्स का इस्तेमाल उनके खिलाफ होता है. इससे कोई भी दबाव में आने वाला नहीं है"- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जदयू
ललन सिंह के करीबी हैं गब्बूः सूत्रों के अनुसार गब्बू सिंह जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद ललन सिंह के काफी करीबी माने जाते हैं. उनका संबंध ललन सिंह से काफी अच्छा रहा है. हालांकि, राजनीति में वह ज्यादा सक्रिय नहीं हैं. छापेमारी पूरी होने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा कि आखिर उनके ठिकानों पर छापेमारी में क्या कुछ बरामद हो पाया है.
पटना के शिवपुरी इलाके में छापाः आपको बता दें बिहार की राजधानी पटना नें इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने जेडीयू नेता, बिल्डर और होटल कारोबारी गब्बू सिंह के कई स्थानों पर छापा मारा है. बिल्डर और होटल कारोबारी गब्बू सिंह का घर पटना के शिवपुरी इलाके में है. जानकारी मिली है कि देर शाम तक इनकम टैक्स की छापेमारी चल सकती है. छापेमारी करने के लिए इनकम टैक्स की टीम सुबह में ही पहुंच चुकी है. फिलहाल छापेमारी जारी है. सूचना यह भी मिल रही है कि झारखंड आयकर विभाग की टीम भी पटना पहुंची है. इस छापेमारी में झारखंड आयकर विभाग की टीम भी जांच कर रही है. बिल्डर और होटल कारोबारी गब्बू सिंह और उनके स्टाफ के 30 से अधिक ठिकानों पर आईटी की रेड चल रही है.