पटना: सत्ताधारी दल जनता दल यूनाइटेड (JDU) में लगातार बैठकों का दौर चल रहा है. पिछले 2 दिनों से सभी विधायकों और विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों रहे नेताओं के साथ बैठक कर संगठन के विस्तार और मजबूती के लिए फीडबैक लिया गया है. राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने इस दौरान नेताओं को कई अहम निर्देश भी दिए हैं.
ये भी पढ़ें: प्रमंडलवार बैठक का दूसरे दिन बोले उमेश कुशवाहा- 'मिशन 2024-25 की हो रही है तैयारी'
जेडीयू की समीक्षा बैठक के दौरान प्रत्येक गांव में 10 सक्रिय सदस्यों की सूची तैयार करने का भी निर्देश दिया गया है. जिनका पूरा पता, मोबाइल नंबर और सक्रिय सदस्य संख्या पार्टी मुख्यालय को बताना होगा. ललन सिंह ने बैठक के बाद कहा कि पार्टी के नेताओं से विधायकों के जो फीडबैक मिले हैं, उस पर चर्चा करेंगे फिर आगे का फैसला लेंगे.
ललन सिंह ने दूसरे दिन कोसी भागलपुर, मुंगेर, पूर्णिया और मगध प्रमंडल के सभी विधायक और पूर्व प्रत्याशी से एक-एक कर बातचीत की और देर शाम तक यह बैठक चली. 38 विधायक और पूर्व प्रत्याशी से फीडबैक लेने के बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि संगठन को धारदार बनाने और मजबूती के लिए आगे क्या कुछ करना है, इस पर पार्टी के नेताओं से बातचीत करेंगे.
ये भी पढ़ें: राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के लिए JDU ने बदली रणनीति, 'सेवन सिस्टर्स' राज्यों पर किया फोकस
आपको बताएं कि 18 सितंबर को जहां 49 विधायकों और पूर्व प्रत्याशियों के साथ ललन सिंह ने बैठक की, तो वहीं 19 सितंबर को 38 विधायकों और पूर्व प्रत्याशी के साथ बैठक की है. पार्टी ने गांव स्तर तक संगठन को धारदार बनाने का फैसला लिया है. ऐसे सभी प्रकोष्ठ के विधानसभा और लोकसभा प्रभारी का पद अब समाप्त हो गया है. वहीं मुख्यालय स्तर पर भी कई फैसले लिए गए हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि पार्टी में कुछ और बड़े फैसले हो सकते हैं.