पटना: राजधानी पटना में अपराध (Crime In Patna) की वारदात में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. अपराधी बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले कदमकुआं थाना क्षेत्र का है. जहां पश्चिमी लोहानीपुर स्थित संत विहार अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 202 में अपराधियों ने गन प्वांइट पर लूट (Loot At Gunpoint) की वारदात को अंजाम दिया है. चोर हथियार के बल पर घर से लाखों का सामान लेकर फरार (Absconding With Goods Worth Lakhs) हो गये.
ये भी पढ़ें:रोहतास में NH 2 पर हुई लूट का खुलासा, दो अभियुक्त गिरफ्तार
दरअसल पेशे से एमआर की नौकरी करने वाले अरुण कुमार अपनी पत्नी और अपने बच्चों के साथ इस अपार्टमेंट में रहते हैं. अरुण जब अपने जॉब पर चले गए तो दिनदहाड़े हथियार के बल पर घर में घुसे चोरों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. इस घटना को लेकर पीड़िता अंजलि चौधरी ने बताया कि घर का सारा काम खत्म करने के बाद रोज की तरह पति के ऑफिस चले जाने के बाद वह बच्चों का धोया हुआ कपड़ा सुखाने के लिए अपार्टमेंट के छत पर ताला मारकर गई थी.
पीड़िता ने बताया कि छत से अपने 6 साल के बेटे के साथ अपने फ्लैट के पास आने के दौरान उसके फ्लैट के बगल में स्थित सीढ़ियों पर एक युवक खड़ा नजर आया और जैसे ही अंजलि ने अपने फ्लैट का दरवाजा खोलना चाहा तो उसके फ्लैट की कुंडी टूटी नजर आई. इतने में ही अंजलि के फ्लैट के बगल वाली सीढ़ी पर खड़े युवक ने अंजलि और उसके 6 साल के बेटे को गन प्वाइंट पर लेकर फ्लैट के अंदर ले आया.
इसी दौरान फ्लैट के अंदर हथियार लेकर घुसे एक अन्य युवक ने उसके अलमारी को तोड़ दिया और अलमारी में रखे छह लाख रु के गहने और एक लाख रुपय कैश को निकाल हथियार का भय दिखाकर भाग निकला. पीड़िता अंजलि चौधरी बताती हैं कि जब उन्होंने अपने घर में रखे अलमीरा को देखा तो अलमीरा के सेफ को तोड़ अपराधियों ने लाखों रुपए के गहनों के साथ-साथ नकदी पर हाथ साफ कर दिया था.
उन्होंने बताया कि इस घटना को अंजाम देने दो अपराधी पहुंचे थे. एक ने नकाब लगा रखा था और दूसरे का मुंह खुला था. अपराधियों ने हथियार के बल पर इस पूरी घटना को अंजाम दिया है. हालांकि जिस अपार्टमेंट में ये घटना घटित हुई है. उस अपार्टमेंट में कहीं भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हुए हैं. फिलहाल अंजलि के पति ने इस पूरे मामले की जानकारी कदमकुआं थाने को दी है और कदमकुआं थाने की टीम ने चोरों की धरपकड़ के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को संभालने की कवायद भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:Loot In Kishanganj: RJD जिलाध्यक्ष के पेट्रोल पंप पर हवाई फायरिग कर 6 लाख की लूट
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP