ETV Bharat / state

पटना में सेप्टिक टैंक के गैस से दम घुटकर मजदूर की मौत, मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप

Patna News: पटना के दानापुर थाना क्षेत्र में एक निजी मकान के सेप्टिक टैंक को साफ करने के दौरान एक मजदूर की दम घुटने से मौत हो गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 1, 2023, 1:21 PM IST

पटना में सेप्टिक टैंक के गैस से दम घुटकर मौत
पटना में सेप्टिक टैंक के गैस से दम घुटकर मौत

पटना: दानापुर थाना क्षेत्र के तकियापर पर स्थित चित्रकूट नगर स्थित एक निजी मकान का सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान हादसा हुआ है. एक मजदूर की दम घुटकर मौत हो गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सफाई के दौरान मजदूर के पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं था.

पटना में सेप्टिक टैंक के गैस से दम घुटकर मौत: मृतक की पहचान 40 साल के किशन राम के रूप में हुई है. किशन राम दानापुर नगर परिषद में सरकारी सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चित्रकूट नगर रोड नंबर 9 के पास शिव कला कुंज के मालिक ने तकियापर पर स्थित डोम टोली से किशन राम को जबरदस्ती सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए लाया था.

मकान मालिक पर लापरवाही बरतने का आरोप: जैसे ही वह सेप्टिक टैंक के अंदर गया, टैंक के अंदर कीचड़ से बनने वाले जहरीले गैस के कारण दम घुटने लगा. आसपास मकान मालिक के नहीं होने के कारण अंदर ही बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही आसपास में सनसनी फैल गई.

जांच में जुटी पुलिस: वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन वहां पहुंचे. मृतक की पत्नी रूबी देवी के साथ ही बच्चों और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी, जिसके बाद डायल 112 की और पुलिस गश्ती की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

जबरदस्ती सेप्टिक टैंक की करायी जा रही थी सफाई: डायल 112 की टीम के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. इस संबंध में मृतक के पुत्र नेहाल कुमार ने बताया कि मेरे पापा को सुबह जबरदस्ती सेप्टिक टैंक साफ करवाने के लिए लेने एक व्यक्ति आया था. जिसके बाद 10 बजे सूचना मिली कि उनकी सेप्टिक टैंक में मौत हो गई है.

पुलिस का बयान: मकान मालिक पर परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. वहीं घटना के संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि "थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर में सेप्टिक टैंक के सफाई के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है. शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है."

पढ़ें- मोतिहारी में हादसा: शौचालय की टंकी में फंसे मजदूरों को बचाने गए दो युवकों की मौत

पटना: दानापुर थाना क्षेत्र के तकियापर पर स्थित चित्रकूट नगर स्थित एक निजी मकान का सेप्टिक टैंक साफ करने के दौरान हादसा हुआ है. एक मजदूर की दम घुटकर मौत हो गई है. वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि सफाई के दौरान मजदूर के पास कोई सुरक्षा उपकरण नहीं था.

पटना में सेप्टिक टैंक के गैस से दम घुटकर मौत: मृतक की पहचान 40 साल के किशन राम के रूप में हुई है. किशन राम दानापुर नगर परिषद में सरकारी सफाई कर्मी के रूप में कार्यरत थे. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चित्रकूट नगर रोड नंबर 9 के पास शिव कला कुंज के मालिक ने तकियापर पर स्थित डोम टोली से किशन राम को जबरदस्ती सेप्टिक टैंक की सफाई करने के लिए लाया था.

मकान मालिक पर लापरवाही बरतने का आरोप: जैसे ही वह सेप्टिक टैंक के अंदर गया, टैंक के अंदर कीचड़ से बनने वाले जहरीले गैस के कारण दम घुटने लगा. आसपास मकान मालिक के नहीं होने के कारण अंदर ही बेहोश हो गया और उसकी मौत हो गई. मौत की सूचना मिलते ही आसपास में सनसनी फैल गई.

जांच में जुटी पुलिस: वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन वहां पहुंचे. मृतक की पत्नी रूबी देवी के साथ ही बच्चों और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी, जिसके बाद डायल 112 की और पुलिस गश्ती की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.

जबरदस्ती सेप्टिक टैंक की करायी जा रही थी सफाई: डायल 112 की टीम के सहयोग से शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेजा गया है. इस संबंध में मृतक के पुत्र नेहाल कुमार ने बताया कि मेरे पापा को सुबह जबरदस्ती सेप्टिक टैंक साफ करवाने के लिए लेने एक व्यक्ति आया था. जिसके बाद 10 बजे सूचना मिली कि उनकी सेप्टिक टैंक में मौत हो गई है.

पुलिस का बयान: मकान मालिक पर परिजन लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं. वहीं घटना के संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि "थाना क्षेत्र के चित्रकूट नगर में सेप्टिक टैंक के सफाई के दौरान एक मजदूर की मौत हो गई है. शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है."

पढ़ें- मोतिहारी में हादसा: शौचालय की टंकी में फंसे मजदूरों को बचाने गए दो युवकों की मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.