पटना(मनेर): बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे चरण को लेकर नामंकन शुरू हो चुका है. वहीं मनेर विधानसभा से युवा निर्दलीय उम्मीदवार कुश कुमार ने अपने जनसमर्थकों के साथ दानापुर अनुमंडल कार्यालय में नामांकन किया. नामांकन करने के बाद बिहटा निवासी कुश कुमार ने मनेर विधानसभा से वर्तमान विधायक पर हमला करते हुए कहा कि पिछले 15 सालों से विधायक भाई वीरेंद्र जीतते आये हैं. लेकिन क्षेत्र में कोई भी विकास का काम नहीं किया. उन्होंने केवल अपना विकास किया.
कुश कुमार ने कहा कि राजधानी पटना से सटे मनेर को विकास के नाम पर सदियों से लूटा जा रहा है. यहां ढ़ंग का कॉलेज न होने से छात्र-छात्राओं को पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता है. विश्व प्रसिद्ध मनेर दरगाह के पास गंदगी का अंबार रहता है. पालीगंज से मनेर तक के लोगों को शव अंतेष्टी के लिए हल्दी-छपरा संगम घाट पर कोई व्यवस्था नहीं है.
मनेर की जनता चाहती है बदलाव
उन्होंने कहा कि यहां शिक्षा के क्षेत्र में भी कुछ नहीं किया गया. बिहटा कॉलेज में पीजी की शिक्षा नहीं होती है. खेलने के लिए यहां स्टेडियम तक नहीं है. ऐसे तमाम परेशानियों से घिरा मनेर विधानसभा आज विकास के नाम पर रो रहा है. इसलिए मनेर की जनता इस बार बदलाव चाहती है. जिसको लेकर जनता की मांग पर इस बार हम खुद उन्हें टक्कर देंगे और जीत दर्ज करेंगे. वही इस नामंकन में श्रीकांत पाण्डेय, गुड्डु सिंह, अमित कुमार, लव कुमार, विकास सिंह, समशेर आलम, गोलू सिंह, शंकर यादव समेत सैंकड़ों युवा शामिल रहे.