पटना: बिहार में शनिवार को एक और कोरोना मरीज की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये मरीज महिला खाजपुरा मुहल्ले की रहने वाली है. इसके बाद प्रशासन ने पूरे मुहल्ले को सील कर दिया है. इस खबर के शहर में फैलते ही हड़कंप मच गया.
बेली रोड से सटे खाजपुरा इलाके में रहने वाली इस महिला की पटना एम्स में इलाज के दौरान कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इसके बाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बेली रोड के खाजपुरा गली को लगातार देर रात से ही निरीक्षण करना शुरू कर दिया. अगले सुबह जिला प्रशासन की टीम नगर निगम के सफाई कर्मियों के साथ उस गली में पहुंची. नगर निगम के सफाईकर्मीियों ने उस गली को लगातार ब्लीचिंग पाउडर के साथ सैनेटाइज किया. इसके बाद अधिकारियों ने गली में जाकर जितनी भी छोटी गलियां हैं, सबको सील कर दिया.
एम्स में चल रहा है इलाज
बता दें कि बेली रोड से सटे खाजपुरा शिव मंदिर वाला वीआईपी इलाका है. इस इलाके में बहुत से अपार्टमेंट हैं. उसके पीछे एमएलए का आवास भी है. इस को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन लगातार इस एरिया का निरीक्षण कर रही है. फिलहाल उस महिला की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद एम्स में इलाज कराया जा रहा है.