पटना: राजधानी के राजेंद्र नगर स्थित प्रेमचंद रंगशाला में कला संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से किन्नर महोत्सव का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए. वहीं कला संस्कृति मंत्री प्रमोद कुमार, उद्योग मंत्री श्याम रजक और पद्मश्री से सम्मानित नर्तकी नटराजन भी शामिल रहे. दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया.
विभिन्न राज्यों से शामिल हुए किन्नर
किन्नर महोत्सव में देश के विभिन्न राज्यों से किन्नर समुदाय के लोग शामिल हुए. कार्यक्रम में देशभर से आए किन्नरों ने अपनी प्रस्तुति दी. कार्यक्रम की शुरुआत पद्मश्री डॉक्टर नर्तकी नटराजन ने भरतनाट्यम डांस कर की. इसके बाद किन्नरों ने गणेश वंदना किया. छत्तीसगढ़ से आए किन्नरों ने छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति की. उन्होंने छत्तीसगढ़ के फोक गीत पर डांस किया.
पहली बार किसी थर्ड जेंडर को पद्मश्री से सम्मानित किया है
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि थर्ड जेंडर के लिए सरकार बहुत काम कर रही है. उनके मान-सम्मान और समाज में स्थान के लिए सरकार प्रयासरत है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने देश के इतिहास में पहली बार किसी थर्ड जेंडर को पद्मश्री से सम्मानित किया है. उन्होंने किन्नर समाज से अपील करते हुए कहा कि उन्हें जो सुविधाएं बिहार में नहीं मिल रही, लेकिन दूसरे राज्यों में मिल रही, उन सुविधाओं के बारे में जरुर बताएं.
किन्नर भी इसी समाज के नागरिक हैं
किन्नरों की वकालत करने वाली बंगाल की डॉ मेघा सायंतानी घोष ने कहा कि इस कार्यक्रम में शामिल होकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. वह यहां महाभारत की कहानी के नारी के 9 रूपों पर एक परफॉर्मेंस देगी. उन्होंने कहा कि ट्रांसजेंडर को भी लोग मनुष्य समझे. वे भी इसी समाज के नागरिक हैं. समाज में किन्नर को लेकर भेदभाव नहीं होना चाहिए.