पटना: एनपीआर, एनआरसी, सीएए विरोधी संघर्ष मोर्चा के आह्वान पर आज गांधी मैदान में 'संविधान बचाओ-नागरिकता बचाओ' महारैली आयोजित होगी. बिहार में पहली बार एनपीआर, एनआरसी व सीएए के खिलाफ होने वाली महारैली में देश के कई नामचीन सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता, फिल्म कलाकार, संस्कृतिकर्मी एवं बुद्धिजीवी भी एक मंच से अपने विचार रखेंगे.
गांधी मैदान में कन्हैया कुमार की महारैली
पटना के गांधी मैदान में कन्हैया कुमार की महारैली होगी. जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष भी शामिल होंगी. कन्हैया कुमार इस रैली को सफल बनाने के लिए पिछले कई दिनों से बिहार में दौरा किए. कई जगहों पर उन्हें विरोध का सामना करना पड़ा. हालांकि वह कहते रहे कि विरोध का उनपर कोई असर नहीं होगा. वह सरकार के खिलाफ आवाज बुलंद करते रहेंगे.
जेएनयू छात्रसंघ की अध्यक्ष आइशी घोष होंगी शामिल
ऐसे में देखना यह होगा कि आज की इस महारैली में कौन-कौन लोग शामिल होते हैं? देखना तो यह भी होगा कि जिस तेजस्वी को बुलाने के लिए कन्हैया अपने दूत भेजे थे वह आते हैं या नहीं?