पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी आगामी प्रगति यात्रा के कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. 05 जनवरी को मुख्यमंत्री मुजफ्फरपुर जिले में अपनी यात्रा की शुरुआत करेंगे, जबकि 06 जनवरी को वैशाली जिले में उनके दौरे की योजना है. यह यात्रा मुख्यमंत्री द्वारा राज्य के विकास कार्यों और योजनाओं के प्रति जनता को जानकारी देने और उनके सुझाव प्राप्त करने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है.
समाज के सभी वर्गों से होगा संवाद: मुख्यमंत्री की यह यात्रा खासतौर पर राज्य में चल रही विकास परियोजनाओं के प्रति लोगों का फीडबैक लेने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. इसके तहत मुख्यमंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों, और जनता से सीधा संवाद करेंगे. यात्रा के दौरान विभिन्न सरकारी योजनाओं का जायजा लिया जाएगा और भविष्य की योजनाओं के बारे में चर्चा की जाएगी.
पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन पर राजकीय शोक के कारण माननीय मुख्यमंत्री श्री @NitishKumar जी की प्रगति यात्रा के कार्यक्रम में संशोधन किया गया है।
— Janata Dal (United) (@Jduonline) December 27, 2024
द्वितीय चरण की प्रगति यात्रा के कार्यक्रम पूर्व निर्धारित तिथियों के अनुरूप रहेंगे।#BiharKiPragatiYatra… pic.twitter.com/CLTIo24hF1
प्रगति यात्रा से जनता को मिलेगा लाभ : मुख्यमंत्री की इस प्रगति यात्रा के माध्यम से जहां एक ओर विकास कार्यों को बढ़ावा मिलेगा, वहीं दूसरी ओर जनता को विभिन्न योजनाओं का लाभ भी मिलेगा. इस यात्रा से सरकार के विकास कार्यों और योजनाओं के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने का उद्देश्य है, जिससे बिहार राज्य में विकास को और गति मिल सके.
इसलिए रद्द हुई थी प्रगति यात्रा : पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन से पूरे देश में शोक की लहर है. बिहार में भी 7 दिनों का राजकीय शोक घोषित किया गया है. इसकी वजह से अब कार्यक्रम का आयोजन 5 जनवरी से शुरू होगा. मुजफ्फरपुर और वैशाली में नीतीश कुमार प्रगति यात्रा करने वाले थे. अब दोनों जगह का कार्यक्रम 05 और 06 जनवरी को तय किया गया है.
ये भी पढ़ें-