पटना: बिहार के गर्दनीबाग इलाके BPSC अभ्यर्थियों ने खान सर का विरोध किया. यह विरोध उस वक्त तेज हुआ जब खान सर और गुरु रहमान धरना दे रहे छात्रों के समर्थन देने पहुंचे. जहां उनके खिलाफ अभ्यर्थियों का गुस्सा इस कदर बढ़ा कि वे सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे. वहीं, इस बीच गुरु रहमान की तबीयत बिगड़ने की भी खबर आई. उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उनके समर्थकों और छात्रों में घबराहट फैल गई.
विरोध के बाद खान सर दौड़कर भागे: छात्रों के बढ़ते विरोध और नारेबाजी के बीच प्रसिद्ध शिक्षक खान सर को इस मामले में घसीटा गया. कुछ छात्रों का आरोप था कि खान सर ने बीपीएससी परीक्षा के संबंध में गलत जानकारी दी और परीक्षा प्रणाली पर टिप्पणी की थी. जिससे उनकी नाराजगी बढ़ गई थी. छात्रों ने खान सर के खिलाफ नारे लगाए और उनका घेराव भी किया. इस तनावपूर्ण स्थिति के बाद खान सर को वहां से सुरक्षित बाहर निकलने के लिए भागना पड़ा.
गुरु रहमान की तबीयत बिगड़ी: गुरु रहमान की तबीयत अचानक बिगड़ गई. वे एक सार्वजनिक कार्यक्रम में भाषण दे रहे थे, जब अचानक उन्हें चक्कर आ गया और वह गिर पड़े. घटना उस समय हुई जब गुरु रहमान गर्दनीबाग में यह स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई. इन घटनाओं के कारण गर्दनीबाग में काफी हलचल मच गई. प्रशासन को स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाने पड़े और शांति बनाए रखने की कोशिश की गई.
गुरु रहमान सुरक्षाकर्मी और छात्रों ने संभाला: बताया जाता है कि गुरु रहमान के साथ सुरक्षा कर्मियों की बड़ी तादाद थे. उनके गिरने के बाद सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें संभाला और चिकित्सा सहायता की व्यवस्था की. गुरुरहमान दर्जनों की संख्या में मौजूद अपने सुरक्षा कर्मियों के साथ प्रदर्शन में आए थे. यह घटना बिहार के शिक्षा क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण मुद्दा बन गई और बीपीएससी परीक्षा को लेकर छात्रों के साथ-साथ कई शिक्षकों और संगठनों के बीच चर्चा का विषय बन गई.
खान सर की भी बिगड़ी थी तबीयत: बता दें कि इससे पहले फेमस टीचर खान सर की भी तबीयत बिगड़ गई थी. डिहाइड्रेशन, फीवर और थकान के कारण खान सर की तबीयत खराब हो गई थी खान सर प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. जहां उनको आईसीयू में रखा गया था.
ये भी पढ़ें
- 'आज लाठी चली तो नीतीश कुमार की कुर्सी..' आज प्रशांत किशोर BPSC अभ्यर्थियों के साथ निकालेंगे मार्च
- BPSC 70 वीं पीटी के अभ्यर्थी ने की आत्महत्या, खान सर ने शव को दिया कंधा
- BPSC अभ्यर्थियों के धरने में पहुंचे प्रशांत किशोर, छात्रों ने की हूटिंग तो 20 मिनट में निकले
- पहले BPSC अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, अब FIR भी दर्ज, तेजस्वी-पप्पू ने सरकार को घेरा