हैदराबाद: उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है. वहीं, कई हिस्सों में शीत लहर का प्रकोप भी है. इस ठिठुराने वाली ठंड के बीच कुछ हिस्सों में तेज हवा और बारिश के भी आसार हैं. मौसम विभाग ने इस संबंध में अलर्ट भी जारी किया है.
देश के मध्य भागों में पूर्वी हवा के साथ पश्चिमी विक्षोभ की परस्पर क्रिया के कारण 28 दिसंबर को उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सो में हल्की वर्षा गरज के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है.
#WATCH | Guwahati, Assam: A layer of dense fog blankets the city.
— ANI (@ANI) December 28, 2024
As per IMD, the lowest temperature is forecasted at 13°C with a warning of shallow to moderate fog. pic.twitter.com/2s5Tbpdrkb
ठंड का पूर्वानुमान
मौसम विभाग के अनुसार अगले 48 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई महत्वपूर्ण परिवर्तन नहीं होगा. अगले 3 दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की संभावना है.
#WATCH | Delhi: People take the help of a bonfire to keep themselves warm as mercury dips in the National Capital. As per IMD, the lowest temperature is forecasted at 12°C with a possibility of light rain.
— ANI (@ANI) December 28, 2024
(Visuals from Maulana Azad Road) pic.twitter.com/GjoKcKlJWx
शीत लहर की चेतावनी
29 से 31 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति रहने की संभावना है. उत्तराखंड और हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में शीत लहर की संभावना है.
#WATCH | Uttar Pradesh: Rain lashes several parts of the Mathura city pic.twitter.com/8QUecFMcJ1
— ANI (@ANI) December 27, 2024
घने कोहरे की चेतावनी
राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में एक से दो दिन के लिए देर रात और सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है. हिमाचल प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में देर रात, सुबह के समय घने कोहरे छाए रहने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, असम और मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी कोहरे की संभावना है.
#WATCH | J&K | Police help stranded tourists in Ganderbal amid heavy snowfall in the area
— ANI (@ANI) December 27, 2024
(Source: Ganderbal Police) pic.twitter.com/UAgSyilMlt
इन राज्यों में बारिश के आसार
पश्चिमी विक्षोभ के चलते 28 दिसंबर को पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज के साथ बारिश, बर्फबारी होने की संभावना है. इसी के साथ उत्तराखंड में भारी वर्षा, बर्फबारी होने की संभावना है. पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़-दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी राजस्थान में गरज के साथ छिटपुट वर्षा, बिजली और तेज हवा (हवा की गति 30-40 किमी प्रति घंटा) चलने की संभावना है.
#WATCH | J&K | Bhaderwah in Doda covered in a blanket of snow as the area receives fresh snowfall; tourists were seen enjoying the scenic view pic.twitter.com/AT4ouehicr
— ANI (@ANI) December 27, 2024
पूर्वी उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश, विदर्भ, आंतरिक महाराष्ट्र और गुजरात क्षेत्र में आज गरज, बिजली और तेज हवा (हवा की गति 30-50 किमी प्रति घंटा) के साथ छिटपुट बारिश की संभावना है. 28 दिसंबर को मध्य प्रदेश में गरज के साथ ओलावृष्टि होने की संभावना है.
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर डोडा के भद्रवाह में ताजा बर्फबारी के कारण पूरा इलाका बर्फ की चादर से ढक गया. पर्यटक प्राकृतिक दृश्य का आनंद लेते देखे गए. वहीं भारी बर्फबारी के कारण कई लोग रास्तों में फंस गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने गंदेरबल में भारी बर्फबारी के बीच फंसे पर्यटकों की मदद की.
राष्ट्रीय राजधानी में हुई बारिश
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार की सुबह कई इलाकों में लगातार बारिश हुई. भारी बारिश और तेज हवा के कारण इलाकों में पेड़ उखड़ गए. बारिश के चलते मौसम और सर्द हो गया. पारा गिरने के कारण लोग खुद को गर्म रखने के लिए अलाव का सहारा लेते दिखे. आईएमडी के अनुसार न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है और हल्की बारिश की संभावना है. इसी के साथ असम के गुवाहाटी शहर में सुबह घने कोहरे की चादर छाई रही. आईएमडी के अनुसार न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.