ETV Bharat / state

बिहार में 124 केंद्रों पर होगी B.Ed की संयुक्त प्रवेश परीक्षा, दिए गए अहम निर्देश - b.ed exam

राज्य भर में लगभग 25000 अभ्यर्थी बीएड सत्र 2017-19 में शामिल हैं. इनमें से 11000 से अधिक विद्यार्थी मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबंद्ध 97 कॉलेज में नामांकित हैं. राज्य में 344 बीएड कॉलेज हैं. इनमें 80 फीसदी से अधिक कॉलेज निजी हैं.

बीएड प्रवेश परीक्षा
author img

By

Published : Mar 7, 2019, 12:28 PM IST

पटना: बिहार में इस बार नए सत्र के बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए 10 मार्च की सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए सूबे में कुल 124 केंद्र बनाए गए हैं. इस बार परीक्षा में कुल 89705 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

गौरतलब है कि राज्य भर में लगभग 25000 अभ्यर्थी बीएड सत्र 2017- 19 में शामिल हैं. इनमें से 11000 से अधिक विद्यार्थी मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबंद्ध 97 कॉलेज में नामांकित हैं. राज्य में 344 बीएड कॉलेज हैं. इनमें 80 फीसदी से अधिक कॉलेज निजी हैं.

परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी लेते छात्र

परीक्षा केंद्रों में लगेंगे जैमर
बहरहाल, इस बार कि आयोजित परीक्षा को लेकर प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का होगी. साथ ही उन्होंने परीक्षा व्यवस्था में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग लेने को कहा है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे.

दिए गए अहम निर्देश

  • सचिव ने बताया कि किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल आदि केंद्र पर नहीं ले जा सकेंगे.
  • प्रधान सचिव की ओर से परीक्षा में ओएमआर शीट में परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है.
  • सभी जिलों में स्थापित केंद्र पर ससमय में परीक्षा सामग्री पहुंचाने का निर्देश जारी किया गया है.
  • अधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर परीक्षा परिसर में धारा 144 लागू करने का भी निर्देश जारी किया गया है.

इन केंद्रो पर होगी परीक्षा
पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर एवं छपरा के 124 केंद्र पर बीएड की प्रवेश परीक्षा होगी. राजधानी पटना के 51 केंद्रों पर 4050, मुजफ्फरपुर की 13 केंद्रों पर 1014, दरभंगा के 18 केंद्र पर 10881, भागलपुर के 10 केंद्रों पर 7689, पूर्णिया के सात केंद्र पर 4817, आरा के 9 परीक्षा केंद्र पर 6942 ,मधेपुरा के चार केंद्रों पर 2490 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

undefined

पटना: बिहार में इस बार नए सत्र के बीएड पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए 10 मार्च की सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए सूबे में कुल 124 केंद्र बनाए गए हैं. इस बार परीक्षा में कुल 89705 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

गौरतलब है कि राज्य भर में लगभग 25000 अभ्यर्थी बीएड सत्र 2017- 19 में शामिल हैं. इनमें से 11000 से अधिक विद्यार्थी मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबंद्ध 97 कॉलेज में नामांकित हैं. राज्य में 344 बीएड कॉलेज हैं. इनमें 80 फीसदी से अधिक कॉलेज निजी हैं.

परीक्षा केंद्रों के बारे में जानकारी लेते छात्र

परीक्षा केंद्रों में लगेंगे जैमर
बहरहाल, इस बार कि आयोजित परीक्षा को लेकर प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा का होगी. साथ ही उन्होंने परीक्षा व्यवस्था में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग लेने को कहा है. बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए जाएंगे.

दिए गए अहम निर्देश

  • सचिव ने बताया कि किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल आदि केंद्र पर नहीं ले जा सकेंगे.
  • प्रधान सचिव की ओर से परीक्षा में ओएमआर शीट में परीक्षा लेने का निर्देश दिया गया है.
  • सभी जिलों में स्थापित केंद्र पर ससमय में परीक्षा सामग्री पहुंचाने का निर्देश जारी किया गया है.
  • अधिकारियों को प्रतिनियुक्त कर परीक्षा परिसर में धारा 144 लागू करने का भी निर्देश जारी किया गया है.

इन केंद्रो पर होगी परीक्षा
पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर एवं छपरा के 124 केंद्र पर बीएड की प्रवेश परीक्षा होगी. राजधानी पटना के 51 केंद्रों पर 4050, मुजफ्फरपुर की 13 केंद्रों पर 1014, दरभंगा के 18 केंद्र पर 10881, भागलपुर के 10 केंद्रों पर 7689, पूर्णिया के सात केंद्र पर 4817, आरा के 9 परीक्षा केंद्र पर 6942 ,मधेपुरा के चार केंद्रों पर 2490 परीक्षार्थी शामिल होंगे.

undefined
Intro:10 मार्च को 124 केंद्रों पर होगी B.Ed की संयुक्त प्रवेश परीक्षा

सूबे में इस बार नए सत्र के B.Ed पाठ्यक्रम में नामांकन के लिए 10 मार्च को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक कुल 124 केंद्रों पर कंबाइंड इंट्रैस टेस्ट होगा, प्रवेश परीक्षा में इस बार कुल 89705 परीक्षार्थी शामिल होंगे।


Body:गौरतलब है कि राज्य भर में लगभग 25000 अभ्यर्थी बीएड सत्र 2017- 19 में शामिल हैं इनमें से 11000 से अधिक विद्यार्थी मगध विश्वविद्यालय के अंगीभूत व संबंद्ध 97 कॉलेज में नामांकित है, राज्य में 344 B.Ed कॉलेज हैं इनमें 80 फीसदी से अधिक कॉलेज निजी हैं

बहरहाल इस बार कि आयोजित परीक्षा को लेकर प्रधान सचिव विवेक कुमार सिंह ने कहा कि सुरक्षा एवं शांतिपूर्ण परीक्षा का संचालन किया जाएगा साथ ही उन्होंने परीक्षा व्यवस्था में जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग लेने को कहा है बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे किसी भी प्रकार का कोई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या मोबाइल आदि केंद्र पर नहीं ले जा सकेंगे प्रधान सचिव की ओर से परीक्षा में ओएमआर शीट परीक्षा लेने का निर्देश दिया है साथ ही उनकी ओर से सभी जिलों में स्थापित केंद्र पर ससमय में परीक्षा सामग्री पहुंचाने अधिकारियों को प्रतिनियुक्त परीक्षा परिसर में धारा 144 लागू करने का भी निर्देश जारी किया गया है


Conclusion:इन केंद्रों पर होंगे परीक्षा


पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, भागलपुर एवं छपरा के 124 केंद्र पर बीएड की प्रवेश परीक्षा होगी। राजधानी पटना के 51 केंद्रों पर 4050, मुजफ्फरपुर की 13 केंद्रों पर 1014 ,दरभंगा के 18 केंद्र पर 10881, भागलपुर के 10 केंद्रों पर 7689, पूर्णिया के सात केंद्र पर 4817, आरा के 9 परीक्षा केंद्र पर 6942 ,मधेपुरा के चार केंद्रों पर 2490 परीक्षार्थी शामिल होंगे
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.