ETV Bharat / state

'BJP से हुई गलती, हमें तो पहले से ही पता था बोचहां का परिणाम ऐसा ही आएगा': मांझी - बोचहां विधानसभा उपचुनाव

बोचहां उपचुनाव (Bochaha By Poll Results) में एनडीए की हार पर बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि बीजेपी से बड़ी गलती हुई थी. मुसाफिर पासवान के बेटे को टिकट न देकर एक्सपेरिमेंट करना पार्टी को महंगा पड़ा. हमलोग पहले से भी समझ रहे थे कि रिजल्ट यही होना है. पढ़ें पूरी खबर..

Jitan Ram Manjhi on NDA defeat in bochaha seat
Jitan Ram Manjhi on NDA defeat in bochaha seat
author img

By

Published : Apr 16, 2022, 5:05 PM IST

पटना: बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election Result ) में आरजेडी ने शानदार जीत दर्ज हासिल की है. राजद उम्मीदवार अमर पासवान 36 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी की हार (NDA defeat in bochaha seat) के बाद एनडीए घटक दल भी बीजेपी की गलती को गिनाते नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi ) ने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों के कारण बोचहां में हार हुई है. उन्होंने कहा कि सीट को लेकर जो बातें कही जा रही है उसमें एक बात तो निश्चित है कि बीजेपी सही निर्णय नहीं ले पायी, जिसके कारण सीट गंवानी पड़ी है.

पढ़ें- जीत से उत्साहित RJD ने NDA पर कसा तंज, कहा- 'चार दल मिलकर भी नहीं हरा सके'

बोले मांझी- 'बीजेपी से हुई गलती': जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं समझता हूं कि भाजपा ने गलती की थी. एनडीए के सदस्य थे मुसाफिर पासवान जी. जाहिर तौर पर उनके बेटे को टिकट देना चाहिए था. लेकिन टिकट न देकर नया एक्सपेरिमेंट किया गया. हमलोग पहले से भी समझ रहे थे कि रिजल्ट यही होना था. इससे भाजपा को सीख लेना चाहिए. एनडीए को इससे कोई झटका नहीं लगा है. एनडीए स्थिर है.नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे.

"भाजपा से निश्चित गलती हुई है. भाजपा ने टिकट देने में गलती की थी. हमलोग पहले से ही समझ गए थे कि ऐसा ही परिणाम आएगा. मुसाफिर पासवान के बेटे को टिकट देना चाहिए था."- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

राजद की जीत: बोचहां विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी ने शानदार जीत दर्ज हासिल की है. राजद उम्मीदवार अमर पासवान 36 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. 25 राउंड की मतगणना में अमर पासवान को 82547, बीजेपी की बेबी कुमारी को 45889, वीआईपी की गीता कुमारी को 29276, कांग्रेस के तरुण चौधरी को 1336 और नोटा को 2966 वोट मिले हैं. आरजेडी और बीजेपी के बीच 36658 वोटों का अंतर है. अमर पासवान ने इसे पूरी तरह से जनता की जीत बताया है. वहीं तेजस्वी का कहना है कि जनती ने डबल इंजन की सरकार को हरा दिया है.



मुसाफिर पासवान के निधन से सीट खाली: बता दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र (Bochaha Assembly Constituency) के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे.


जीतनराम मांझी ने अपने बेटे को सौंपी विरासत: जीतनराम मांझी ने कहा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके बेटे और मंत्री संतोष कुमार मांझी (Minister Santosh Kumar Manjhi) होंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं. जब तक कि मेरे शरीर में प्राण रहेगा, तब तक हम पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम संरक्षक के रूप में पार्टी के साथ जुड़े रहेंगे.

पढ़ें- बोचहां उपचुनाव में जली लालटेन..मुरझाया 'कमल'.. RJD के अमर पासवान 36763 मतों से जीते


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha By Election Result ) में आरजेडी ने शानदार जीत दर्ज हासिल की है. राजद उम्मीदवार अमर पासवान 36 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. एनडीए प्रत्याशी बेबी कुमारी की हार (NDA defeat in bochaha seat) के बाद एनडीए घटक दल भी बीजेपी की गलती को गिनाते नजर आ रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi ) ने कहा कि बीजेपी की गलत नीतियों के कारण बोचहां में हार हुई है. उन्होंने कहा कि सीट को लेकर जो बातें कही जा रही है उसमें एक बात तो निश्चित है कि बीजेपी सही निर्णय नहीं ले पायी, जिसके कारण सीट गंवानी पड़ी है.

पढ़ें- जीत से उत्साहित RJD ने NDA पर कसा तंज, कहा- 'चार दल मिलकर भी नहीं हरा सके'

बोले मांझी- 'बीजेपी से हुई गलती': जीतन राम मांझी ने कहा कि मैं समझता हूं कि भाजपा ने गलती की थी. एनडीए के सदस्य थे मुसाफिर पासवान जी. जाहिर तौर पर उनके बेटे को टिकट देना चाहिए था. लेकिन टिकट न देकर नया एक्सपेरिमेंट किया गया. हमलोग पहले से भी समझ रहे थे कि रिजल्ट यही होना था. इससे भाजपा को सीख लेना चाहिए. एनडीए को इससे कोई झटका नहीं लगा है. एनडीए स्थिर है.नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं और रहेंगे.

"भाजपा से निश्चित गलती हुई है. भाजपा ने टिकट देने में गलती की थी. हमलोग पहले से ही समझ गए थे कि ऐसा ही परिणाम आएगा. मुसाफिर पासवान के बेटे को टिकट देना चाहिए था."- जीतन राम मांझी, पूर्व सीएम, बिहार

राजद की जीत: बोचहां विधानसभा उपचुनाव में आरजेडी ने शानदार जीत दर्ज हासिल की है. राजद उम्मीदवार अमर पासवान 36 हजार से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. 25 राउंड की मतगणना में अमर पासवान को 82547, बीजेपी की बेबी कुमारी को 45889, वीआईपी की गीता कुमारी को 29276, कांग्रेस के तरुण चौधरी को 1336 और नोटा को 2966 वोट मिले हैं. आरजेडी और बीजेपी के बीच 36658 वोटों का अंतर है. अमर पासवान ने इसे पूरी तरह से जनता की जीत बताया है. वहीं तेजस्वी का कहना है कि जनती ने डबल इंजन की सरकार को हरा दिया है.



मुसाफिर पासवान के निधन से सीट खाली: बता दें कि बोचहां विधानसभा क्षेत्र (Bochaha Assembly Constituency) के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे.


जीतनराम मांझी ने अपने बेटे को सौंपी विरासत: जीतनराम मांझी ने कहा कि हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (Hindustani Awam Morcha) के अगले राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके बेटे और मंत्री संतोष कुमार मांझी (Minister Santosh Kumar Manjhi) होंगे. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि हम पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं. जब तक कि मेरे शरीर में प्राण रहेगा, तब तक हम पार्टी के लिए काम करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि हम संरक्षक के रूप में पार्टी के साथ जुड़े रहेंगे.

पढ़ें- बोचहां उपचुनाव में जली लालटेन..मुरझाया 'कमल'.. RJD के अमर पासवान 36763 मतों से जीते


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.