ETV Bharat / state

शालीनता से अपार्टमेंट में घुसे चोर, फिर महिला वकील के फ्लैट को खंगाल 5 लाख के जेवरात उड़ाए

पटना में महिला वकील के फ्लैट को चोरों ने निशाना बनाया है. चोरों ने फ्लैट में घुसकर करीब साढ़े पांच लाख रुपये के जेवरात और कीमती मोबाइल की चोरी कर ली. इस बावत थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है. पढ़ें पूरी खबर...

महिला वकील के घर में चोरी
महिला वकील के घर में चोरी
author img

By

Published : Oct 29, 2021, 10:15 AM IST

पटनाः राजधानी पटना में चोरी और लूट की घटनाएं अब आम हो गई है. अपराधी लगातार पुलिस-प्रशासन को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में चोरों ने एक महिला वकील के घर को निशाना बनाया और लाखों कैश सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

इसे भी पढ़ें- पुलिस के लिए चोरों का सरदार... गांव के लिए 'रॉबिनहुड' की बेगम ने जीता चुनाव, कुछ इस अंदाज में निकाला जुलूस

दरअसल, मामला पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत गोसाईं टोला स्थित राम जानकी अपार्टमेंट का है. अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर फ्लैट संख्या 3बी में महिला वकील प्रियंका रहती हैं. चोर उनके फ्लैट में उस वक्त दाखिल हुए जब दरवाजा बंद कर महिला बाजार गई हुई थीं और घर की नौकरानी भी घर पर नहीं थी.

इसके बाद चोरों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर को खंलाकर फिर फरार हो गए. घर की नौकरानी जब पहुंची तो दरवाजे खुले देख उसके होश उड़ गए. अंदर जाने के बाद सारे सामान बिखरे पड़े थे. अलमीरा भी खुला था. इसके बाद महिला वकील के पति नवीन कुमार सूचना के बाद पहुंचे. उन्होंने बताया कि घर से करीब साढ़े पांच लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार के कीमती मोबाइल चोरी हुई है. इस बावत पाटलिपुत्र थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें- बेतिया में करोड़ों की चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक भी जब्त

फ्लैट में चोरी करने वाले चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि दो चोर बड़ी ही शालीनता से अपार्टमेंट में प्रवेश कर रहे हैं. इसके बाद वे अंदर जाते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. इस संबंध में अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि उस वक्त वह सो गया था. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पटनाः राजधानी पटना में चोरी और लूट की घटनाएं अब आम हो गई है. अपराधी लगातार पुलिस-प्रशासन को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामले में चोरों ने एक महिला वकील के घर को निशाना बनाया और लाखों कैश सहित जेवरात पर हाथ साफ कर दिया.

इसे भी पढ़ें- पुलिस के लिए चोरों का सरदार... गांव के लिए 'रॉबिनहुड' की बेगम ने जीता चुनाव, कुछ इस अंदाज में निकाला जुलूस

दरअसल, मामला पाटलिपुत्र थाना अंतर्गत गोसाईं टोला स्थित राम जानकी अपार्टमेंट का है. अपार्टमेंट के तीसरे तल्ले पर फ्लैट संख्या 3बी में महिला वकील प्रियंका रहती हैं. चोर उनके फ्लैट में उस वक्त दाखिल हुए जब दरवाजा बंद कर महिला बाजार गई हुई थीं और घर की नौकरानी भी घर पर नहीं थी.

इसके बाद चोरों ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और घर को खंलाकर फिर फरार हो गए. घर की नौकरानी जब पहुंची तो दरवाजे खुले देख उसके होश उड़ गए. अंदर जाने के बाद सारे सामान बिखरे पड़े थे. अलमीरा भी खुला था. इसके बाद महिला वकील के पति नवीन कुमार सूचना के बाद पहुंचे. उन्होंने बताया कि घर से करीब साढ़े पांच लाख रुपये के जेवरात और 50 हजार के कीमती मोबाइल चोरी हुई है. इस बावत पाटलिपुत्र थाने में लिखित शिकायत दर्ज की गई है.

इसे भी पढ़ें- बेतिया में करोड़ों की चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक भी जब्त

फ्लैट में चोरी करने वाले चोरों की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि दो चोर बड़ी ही शालीनता से अपार्टमेंट में प्रवेश कर रहे हैं. इसके बाद वे अंदर जाते हैं और चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. इस संबंध में अपार्टमेंट के गार्ड ने बताया कि उस वक्त वह सो गया था. बहरहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.