पटना: लोकसभा चुनाव में बिहार में प्रचंड जीत के बाद जेडीयू पार्टी के सदस्यों की संख्या बढ़ाने की तैयारी में है. जेडीयू ने 50 लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दोपहर बाद 25 लोगों को सदस्य बनाकर महाअभियान की शुरुआत करेंगे.
रविवार को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक भी है और इस साल पार्टी के संगठन का चुनाव भी शुरू होगा. साथ ही नवंबर में राष्ट्रीय अध्यक्ष का भी चुनाव होना है. फिलहाल अभी नीतीश कुमार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. पार्टी आज से महासदस्यता अभियान शुरू करने जा रही है, यह अभियान 5 जुलाई तक चलेगा.
जदयू का सदस्यता अभियान
जदयू का सदस्यता अभियान पूरे देश में चलेगा, लेकिन विशेष जोर बिहार में रहेगा. पार्टी की सदस्यता 2022 तक के लिए होगी. जदयू ने सदस्यता अभियान को सफल बनाने के लिए सभी वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों और विधान पार्षदों के साथ पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों को विशेष जिम्मेवारी दी है. सभी को अपने बूथ पर 25 लोगों को सदस्यता दिलाकर खुद क्रियाशील सदस्य बनना होगा.
16 सीटों पर जीते
बता दें कि लोकसभा चुनाव में पार्टी की जबरदस्त जीत हुई है. 17 सीटों पर पार्टी ने चुनाव लड़ा था. जिसमें से 16 लोकसभा सीटों पर जीते. इसके अलावा अरुणाचल प्रदेश में भी पार्टी ने 7 विधानसभा सीटों पर जीत हासिल की है.
अरुणाचल में जेडीयू को मान्यता
अभी हाल ही में चुनाव आयोग ने भी अरुणाचल में पार्टी को मान्यता दे दी है और तीर चुनाव चिन्ह भी प्रदान कर दिया है. इसके साथ कई अन्य राज्यों में भी पार्टी अपना विस्तार कर रही है. तो यह सदस्यता अभियान जदयू के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है.