पटना: महागठबंधन द्वारा नए कृषि कानून के विरोध को लेकर आज मानव श्रृंखला का आयोजन किया गया था. इस पर जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने तंज कसते हुए कहा है कि महागठबंधन द्वारा आयोजित आज मानव श्रृंखला पूरी तरह से फ्लॉप रहा है और इस मानव श्रृंखला को कहीं भी जनता का समर्थन नहीं मिला है.
"बिहार के किसान वर्तमान सरकार के साथ हैं और इस मुद्दे पर वह विपक्ष के साथ नहीं आ सकता है. हम पहले ही कह चुके थे कि बिहार के किसान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विजन के साथ हैं. महागठबंधन के लोग झूठ-मूठ का परेशान हैं. आज भी हमलोग कह रहे है कि किसानों के नाम पर महागठबंधन की दुकान नहीं चल सकती है. आज बिहार के किसान ने इसे दिखा भी दिया है. पूरे बिहार में कहीं भी किसान मानव श्रृंखला में नही नजर आए हैं"- अभिषेक झा, जदयू प्रवक्ता
ये भी पढ़ें: बोले तेजस्वी- BJP सरकार किसानों को बदनाम करने की कर रही है साजिश
किसानों ने किया रिजेक्ट
जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि महागठबंधन के आह्वान को किसानों ने रिजेक्ट किया है. किसान जानते हैं कि कौन उनके हित का काम कर रहा है.