पटना: मुजफ्फरपुर बालिका गृह कांड की निष्पक्ष जांच के लिए महागठबंधन नेताओं की ओर से लगातार राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जा रही है. जिस पर जदयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने राबड़ी देवी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ मुजफ्फरपुर कांड के लिए बयान दे रही हैं, वहीं दूसरी तरफ रेपकांड के दोषी राजबल्लभ यादव को निर्दोष बता रही हैं. इसी से इनकी नैतिकता का पता चलता है.
हार के डर से दे रहें हैं इस तरह के बयान
जदयू प्रवक्ता ने कहा कि पहले पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की थी. फिर तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी ने मांग की है. ये लोग बौखलाए हुए हैं, हारने के डर से इस तरह का बयान दे रहे हैं.
CBI कर रही है कार्रवाई - राजीव रंजन
राजीव रंजन ने कहा कि महागठबंधन को जनता ने नकार दिया है. इसलिए बौखलाहट में ये कुछ भी बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीबीआई को लेकर भी महागठबंधन के नेता तरह-तरह के आरोप लगा रहे थे लेकिन सीबीआई जांच कर कार्रवाई कर रही है.