पटनाः हाल ही में जदयू में बनाए गए 12 प्रकोष्ठ (JDU NEW 12 Cell Meeting In Patna) के अध्यक्षों की पटना पार्टी कार्यालय में बैठक हुई. जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह भी मौजूद रहे. बैठक में पार्टी के कार्यक्रमों और नीति सिद्धांत को लेकर चर्चा हुई. साथ ही संगठन को मजबूत करने के लिए कार्यकर्ताओं को कई टास्क भी दिए गए.
यह भी पढ़ें- JDU के 12 प्रकोष्ठों का पुनर्गठन, ललन सिंह ने RCP के बनाए 30 सेल किए थे भंग
बैठक के बाद जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि कार्यकर्ताओं के कामकाज की समीक्षा लगातार होती रही है. जो काम करने वाले मेहनती कार्यकर्ता हैं, उनको संगठन में जगह भी दी जा रही है. आगे भी ऐसे लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा. लेकिन जो अच्छा काम नहीं करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई भी होगी.
ये भी पढ़ें- बिहार विधान सभा के प्रबोधन कार्यक्रम में बोले लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह- ऐसे आयोजन सदस्यों के लिए उपयोगी'
बैठक में मिशन 2024 और 2025 को लेकर चर्चा की गई है. सभी नए प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को ढाई महीने में संगठन को मजबूत करने का निर्देश दिया गया है. जिले में बनाए गए प्रवक्ताओं को सोशल मीडिया के साथ डिजिटल तकनीक का इस्तेमाल अधिक से अधिक करने का निर्देश दिया गया. जिससे पार्टी के कार्यक्रमों के साथ सरकार के कामकाज भी आसानी से जनता तक पहुंच सकें और विपक्ष को भी कारगर ढंग से जवाब दिया जा सके- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू
आपको बताएं कि नए सिरे से जदयू के प्रकोष्ठों का गठन किया गया है. जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने बीते दिनों ही 12 प्रकोष्ठों का गठन किया था. सभी प्रकोष्ठों के अध्यक्ष को पार्टी संगठन को धारदार बनाने के लिए कहा गया है. ये भी बता दें कि पूर्व जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह के समय बनाए गए 30 से अधिक प्रकोष्ठों को भंग कर दिया गया था.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP