पटना: बिहार में महागठबंधन की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बीजेपी नेताओं का तीखा हमला शुरू हो गया है. जेडीयू के अध्यक्ष ललन सिंह ने दावा किया है कि आरजेडी विधायकों पर बीजेपी डोरे डाल रही थी. कह रही थी कि भाई किसी तरह 2-3 दिन रुक जाओ. बीजेपी पर पलटवार करते हुए जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा कि नीतीश कुमार में जब तक बर्दाश्त करने की क्षमता थी तब तक बर्दाश्त (JDU National President Lalan Singh) किया. छुटभैया नेता भी क्या-क्या नहीं बोल रहे थे. सुशील मोदी के बयान पर ललन सिंह ने कहा वे नीतीश कुमार के मित्र हैं. उनको बोलने से कुछ उनका पुनर्वास हो जाता है तो हम लोग को कोई आपत्ति नहीं है.
यह भी पढ़ें: नीतीश का BJP पर निशाना- '2024 में हम रहें या न रहें, 2014 वाले नहीं रहेंगे'
'जेडीयू को कोई तोड़ नहीं सकता, ये प्रयास तो आरजेडी की ओर से बीजेपी कर रही थी. उनको फोन करके बीजेपी वाले बोल रहे थे कि भाई नीतीश से गठबंधन कर लेना लेकिन किसी तरह दो तीन दिन रुक जाओ'- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू
'हमलोगों को ED और CBI का डर नहीं': ललन सिंह ने ईडी-सीबीआई को लेकर भी कहा कि हमलोगों को कोई डर नहीं लगता है. हम लोग अपने वेतन से जीते हैं या फिर किराए से. जदयू विधायकों को तोड़ने वाली खबर को लेकर ललन सिंह ने कहा कि हमारे विधायकों को कोई तोड़ नहीं पाएगा. वह तो आरजेडी विधायकों पर डोरे डाला जा रहा था. कहा जा रहा था चार-पांच दिन रुक जाओ. उन्होंने जदयू पार्टी से निकाले गए पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि यहां तो एक ही एजेंट था जिसे नीतीश कुमार ने पहचान लिया.
'बीजेपी के कथनी और करनी में अंतर': ललन सिंह ने कहा कि जब तक नीतीश कुमार को बर्दाश्त करने की क्षमता थी तब तक बर्दाश्त किया. कथनी और करनी में जब अंतर होगा तो जो आज हुआ वही होगा. सुशील मोदी के इस बयान पर उपराष्ट्रपति नहीं बनाए गए इसलिए एनडीए से नीतीश कुमार ने नाता तोड़ लिया. ललन सिंह ने कहा नीतीश कुमार ने कह दिया था कि उम्मीदवार नहीं है. सुशील मोदी झूठ बोल रहे हैं, लेकिन यदि उनको कुछ बोलने से उनका पुर्नवास हो जाता है तो कोई दिक्कत नहीं है. वे नीतीश कुमार के मित्र हैं.
गौरतलब है कि बिहार में नीतीश कुमार ने तीसरी बार पाला बदला है. उन्होंने आठवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. जल्द ही मंत्रिमंडल का विस्तार भी होगा. लेकिन बीजेपी खेमे की तरफ से नीतीश कुमार पर हमला तेज हो गया है. जिसका जवाब जदयू के तरफ से भी दिया जा रहा है. आरजेडी भी नीतीश कुमार के सपोर्ट में मैदान में उतर गयी है.