पटना: बिहार चुनाव के दूसरे चरण का मतदान 3 नवंबर को होना है. इसके लिए 17 जिलों की 94 सीटों पर प्रचार अभियान आज शाम 5 बजे खत्म हो जाएगा. जदयू के सांसद ललन सिंह भी आज प्रचार को निकले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव पर साधा निशाना.
'तेजस्वी यादव सिर्फ लोगों से पूछते हैं सवाल'
सांसद ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव सिर्फ और सिर्फ लोगों से सवाल पूछते हैं. तेजस्वी लोगों के सवाल का जवाब नहीं देते हैं. उन्होंने कहा कि जनता उनसे पूछ रही है कि इतने कम उम्र में उन्होंने 10,000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति कैसे बनाई.
'नौकरी के नाम पर लिखवाई ली जमीन'
ललन सिंह ने आगे कहा कि नौकरी के नाम पर कितने लोगों का उन्होंने जमीन लिखवाया, कितने लोगों का मकान लिखवाया. इन सब मुद्दों पर वह जवाब क्यों नहीं देते हैं, जो काम कर रहा है, तेजस्वी उससे सवाल पुंछ रहे हैं.
'बनेगी एनडीए की सरकार'
ललन सिंह ने कहा कि निश्चित तौर पर संपत्ति को लेकर उन्हें जनता को जवाब देना चाहिए और बताना चाहिए कि शॉर्टकट तरीके से किस तरह से संपत्ति हासिल की जाती है. साथ ही ललन सिंह ने दावा किया कि दो तिहाई बहुमत से इस बार भी बिहार में एनडीए की ही सरकार बनेगी.