पटना: पीयू छात्रसंघ चुनाव (Patna University Student Union Election) में छात्र जदयू से उम्मीदवार आनंद मोहन (JDU presidential candidate Anand Mohan) के कार पर राजद समर्थक गुट के छात्रों ने हमला कर दिया. इस दौरान जदयू और राजद गुट के समर्थकों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई. जिसमें कई कार के शीशे फूट गए. मारपीट की यह घटना लड़कियों के जीडीएस हॉस्टल के पास हुई है. जहां छात्र राजद के समर्थकों ने छात्र जदयू के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आनंद मोहन के गाड़ी पर हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें: पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव का ऐलान, 19 नवंबर को होगा मतदान
JDU से अध्यक्ष के उम्मीदवार पर जानलेवा हमला: जानकारी के मुताबिक जीडीएस छात्रा हॉस्टल के पास छात्र राजद और छात्र जदयू के बीच हिंसक झड़प हो गयी. छात्र राजद संघ के समर्थकों ने छात्र जदयू के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार आनंद मोहन की कार पर हमला कर दिया. राजद समर्थक छात्रों ने पत्थर मारकर कार के शीशे फोड़ दिए. हमला होते देख आनंद मोहन अपनी कार छोड़कर भाग निकले. हालांकि, कुछ देर बाद जदयू और राजद छात्र संघ के समर्थकों के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई.
यह भी पढ़ें: पटना विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनावः स्टूडेंट बोले- 'खरा उतरने वाले को ही मिलेगा वोट, शिक्षा सर्वोपरि'
घटनास्थल पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद, जांच जारी: छात्रों के बीच झड़प की खबर मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची भारी पुलिस फोर्स पहुंच गयी. छात्र जदयू के समर्थक छात्रों का कहना है कि घटना की संभावना को लेकर पटना विश्वविद्यालय (Patna University) प्रबंधन को पहले से सूचित कर दिया गया था. छात्र जदयू की ओर से मांग किया जा रहा है कि हमलावर छात्रों पर कार्रवाई की जाए. यदि समय रहते इस पर कोई एक्शन नहीं लिया गया तो बड़ी घटना हो सकती है.
19 नवंबर को छात्रसंघ चुनाव को लेकर मतदान: आगामी19 नवंबर को छात्र संघ चुनाव के लिए वोटिंग होगी. हालांकि इसे लेकर सात नवंबर से ही प्रक्रिया शुरू हो गई थी. 7, 9 और 10 नंबर को यूनिवर्सिटी के व्हीलर सीनेट हॉल में नामांकन दर्ज कराने की तारीख थी. आज 11 नवंबर की शाम में फाइनल सूची को जारी कर दिया जाएगा. 12 नवंबर तक दावा आपत्ति किया जा सकता है. इसके बाद 14 नवंबर को पुनः फाइनल सूची जारी होगी.
17 नवंबर को प्रेसीडेंशियल डिबेट होगा और 19 नवंबर की सुबह आठ बजे से दिन में दो बजे तक मतदान होगा. उसी दिन शाम चार बजे से काउंटिंग शुरू हो जाएगी. देर शाम रिजल्ट का प्रकाशन भी कर दिया जाएगा. छात्र संघ चुनाव में सेंट्रल पैनल के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, महासचिव व कोषाध्यक्ष के पदों पर चुनाव होंगे. वहीं हर एक हजार छात्र पर एक कॉलेज काउंसलर या फिर फैकेल्टी काउंसलर का भी चुनाव होना है. इस बार कॉलेज काउंसलर और फैकल्टी को मिलाकर 32 सीटों पर चुनाव होगा.
विभिन्न दलों के छात्र नेता दिखा रहे हैं दमः इस चुनाव में सभी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों के छात्र अपना दम दिखा रहे हैं. कांग्रेस की तरफ से जहां एनएसयूआई इस चुनाव में इस बार एआईएसएफ के साथ मैदान में उतरा है. वहीं बीजेपी का छात्र विंग एबीवीपी, छात्र राजद, जन अधिकार पार्टी, छात्र जदयू और एआईडीएसओ के उम्मीदवार भी मैदान में हैं. इन सभी दावेदारों का यह कहना है कि वह छात्रों की सुविधा और शिक्षा संबंधी जो भी परेशानी है, उसे दूर करने के वादे को लेकर मैदान में उतरे हैं. वहीं छात्रों का कहना है कि जो भी उम्मीदवार हमारे से किए गए वादों पर खरा उतरने की कूबत रखता है, उसे ही अपना वोट देंगे.
प्रेसिडेंट पद के लिए आठ दावेदारः पीयू छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए आठ दावेदार मैदान में हैं. इनमें अभिलेख कुमार, आनंद मोहन, प्रगति राज, आदित्य रंजन, मानसी झा, दीपांकर प्रकाश, साकेत कुमार और शाश्वत शेखर अपनी दावेदारी को पेश कर रहे हैं. वहीं उपाध्यक्ष के लिए शबा कुतुब, मनीला फुले, विक्रमादित्य सिंह, प्रतिभा कुमारी, गजेंद्र कुमार हिमांशु, मीर सरफराज अली, बसंत कुमार यादव और विवेक कुमार ज्योति मैदान में है.
" कालीघाट के पास स्थित गंगा देवी गर्ल्स हॉस्टल (GDS) के पास 2 छात्र संगठनों के बीच झड़प का मामला सामने आया है. सूचना मिली कि चुनाव प्रचार के क्रम में 40-50 की संख्या में प्रतिद्वंद्विता को लेकर गाड़ियों पर पथराव किया गया है.घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस घटना में कौन कौन लोग शामिल थे, इसका पता लगाया जा रहा है. अभी तक इस घटना को लेकर नामजद एफआईआर दर्ज नहीं किया गया है" - अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी