ETV Bharat / state

JVP अध्यक्ष अनिल सिंह ने CM नीतीश पर लगाया आरोप, कहा- आपदा के समय रहते हैं गायब - jantantrik vikash party

जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं को तो संबोधित करते हैं. लेकिन एक बार भी बिहार के किसी जिले के किसी भी अस्पताल का वर्चुअल माध्यम से निरीक्षण नहीं किया और नहीं वहां के कोरोना को लेकर किए गए इंतजामों का हाल जाना.

पटना
पटना
author img

By

Published : Aug 10, 2020, 9:27 PM IST

पटना: बिहार इन दिनों कोरोना के साथ-साथ बाढ़ की मार भी झेल रहा है. इसी बीच राज्य में नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य के सत्ताधारी दल और चुनाव आयोग से समय पर चुनाव होने की मिल रही जानकारी के बाद अब राज्य की छोटी पार्टियां भी चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं.

आए दिन कई मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह ने एग्जीबिशन रोड स्थित अपने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना और बाढ़ आपदा के समय राज्य से गुमशुदा होने का आरोप लगाया.

'मुख्यमंत्री और मंत्री जनता पर नहीं दे रहे ध्यान'
जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि जनता द्वारा चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री संविधान सम्मत शपथ ग्रहण के दौरान प्रदेश की जनता की रक्षा की शपथ लेते हैं. लेकिन बिहार में इन्हीं लोगों ने इस गरिमा को तार-तार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं को तो संबोधित करते हैं. लेकिन एक बार भी बिहार के किसी जिले के किसी भी अस्पताल का वर्चुअल माध्यम से निरीक्षण नहीं किया और नहीं वहां के कोरोना को लेकर किए गए इंतजामों का हाल जाना.

देखें पूरी रिपोर्ट

वहीं उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को सिर्फ कोरोनावरियर्स कहा जा रहा है. लेकिन पिछले 6 महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक भी दिन चिकित्सकों के साथ मिलकर कोई हाई लेवल मीटिंग नहीं की है. इससे यह साफ पता चलता है कि मुख्यमंत्री जनता के प्रति कितने संवेदनशील हैं. कोरोना काल के दौरान राज्य के तीन स्वास्थ्य सचिव बदल गए.

'शहीद का दिया जाए दर्जा'
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि कोरोना में ड्यूटी के दौरान जो भी डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, आशा, ममता, जीविका जितने भी कोरोना वॉरियर्स की मृत्यु हुई है. उनके परिजनों को अविलंब एक करोड़ का अनुदान राशि दिया जाए. इसके साथ ही उन सभी को शहीद का दर्जा दिया जाए.

वहीं उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विधायक और सांसद अपने क्षेत्र से गायब हैं. सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए वर्चुअल रैली की तैयारी में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि वह आगामी 16 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल का पोल खोलने के लिए "बिहार नवनिर्माण रैली" के नाम से डिजिटल रैली भी करेंगे.

पटना: बिहार इन दिनों कोरोना के साथ-साथ बाढ़ की मार भी झेल रहा है. इसी बीच राज्य में नवंबर में विधानसभा के चुनाव होने हैं. राज्य के सत्ताधारी दल और चुनाव आयोग से समय पर चुनाव होने की मिल रही जानकारी के बाद अब राज्य की छोटी पार्टियां भी चुनावी तैयारियों में जुट गई हैं.

आए दिन कई मुद्दों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस देखने को मिल रहे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह ने एग्जीबिशन रोड स्थित अपने पार्टी कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान अनिल सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कोरोना और बाढ़ आपदा के समय राज्य से गुमशुदा होने का आरोप लगाया.

'मुख्यमंत्री और मंत्री जनता पर नहीं दे रहे ध्यान'
जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि जनता द्वारा चुने जाने के बाद मुख्यमंत्री और मंत्री संविधान सम्मत शपथ ग्रहण के दौरान प्रदेश की जनता की रक्षा की शपथ लेते हैं. लेकिन बिहार में इन्हीं लोगों ने इस गरिमा को तार-तार कर दिया है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री वर्चुअल माध्यम से पार्टी के कार्यकर्ताओं को तो संबोधित करते हैं. लेकिन एक बार भी बिहार के किसी जिले के किसी भी अस्पताल का वर्चुअल माध्यम से निरीक्षण नहीं किया और नहीं वहां के कोरोना को लेकर किए गए इंतजामों का हाल जाना.

देखें पूरी रिपोर्ट

वहीं उन्होंने कहा कि चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को सिर्फ कोरोनावरियर्स कहा जा रहा है. लेकिन पिछले 6 महीने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक भी दिन चिकित्सकों के साथ मिलकर कोई हाई लेवल मीटिंग नहीं की है. इससे यह साफ पता चलता है कि मुख्यमंत्री जनता के प्रति कितने संवेदनशील हैं. कोरोना काल के दौरान राज्य के तीन स्वास्थ्य सचिव बदल गए.

'शहीद का दिया जाए दर्जा'
राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल सिंह ने कहा कि वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मांग करते हैं कि कोरोना में ड्यूटी के दौरान जो भी डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, पुलिसकर्मी, सफाई कर्मी, आशा, ममता, जीविका जितने भी कोरोना वॉरियर्स की मृत्यु हुई है. उनके परिजनों को अविलंब एक करोड़ का अनुदान राशि दिया जाए. इसके साथ ही उन सभी को शहीद का दर्जा दिया जाए.

वहीं उन्होंने कहा कि राज्य के सभी विधायक और सांसद अपने क्षेत्र से गायब हैं. सरकार अपनी नाकामी को छिपाने के लिए वर्चुअल रैली की तैयारी में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि वह आगामी 16 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 15 साल के कार्यकाल का पोल खोलने के लिए "बिहार नवनिर्माण रैली" के नाम से डिजिटल रैली भी करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.