पटना: शुक्रवार को राजधानी के 10 सर्कुलर रोड राबड़ी आवास में आरजेडी विधानमंडल दल की बैठक हुई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह की अगुवाई में बैठक हुुई. इसमें 14 और 15 मार्च को राजगीर में प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करने का फैसला लिया गया. पार्टी के तमाम बड़े नेता इसमें भाग लेंगे.
आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि राजगीर में आयोजित होने वाली शिविर में पार्टी के तमाम विधान मंडल के सदस्य और पदाधिकारी भाग लेंगे. वहीं, बिहार विधानसभा से जातीगत जनगणना पारित होने के सवाल पर जगदानंद सिंह ने कहा कि जो प्रस्ताव पारित हुआ है, वह साल 2021 में होगा. लेकिन जो पिछली बार जातीय जनगणना हुई उसका अब तक आंकड़ा सार्वजनिक नहीं किया गया है. आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी से सवाल पूछते हुए कहा कि उन्हें पिछली जातीय जनगणना के आंकड़ों को सार्वजनिक नहीं करने की वजह बतानी चाहिए . साथ ही उन्होंने आंकड़ों को सार्वजनिक करने की मांग की.
'CAA और NRC में और होंगे बदलाव'
वहीं, सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि जो बदलाव के प्रस्ताव एनपीआर में कराए गए हैं, वह संपूर्ण नहीं है. अभी उनमें काफी कुछ किया जाना बाकी है. उन्होंने कहा कि ये कानून देश में विभाजन की स्थिति पैदा करती है.
'2010 वाले मॉडल पर लागू हो NPR'
बता दें कि राबड़ी आवास पर पार्टी की विधानमंडल की बैठक में कई और बिंदुओं पर चर्चा की गई. जिसमें ये बातें सामने आई कि विधानसभा में बजट सत्र के दौरान विपक्ष के सवालों का जवाब किस प्रकार देना है, इसपर भी चर्चा हुई. साथ-साथ विपक्ष पर क्या रिस्पांस देने है, इनपर भी विशेष ध्यान दिया गया. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार में एनपीआर 2010 वाले प्रारूप पर ही लागू होनी चाहिए. वहीं, पार्टी के महासचिव आलोक मेहता ने कहा कि इस बैठक में पार्टी विपक्ष के खिलाफ रणनीति तय करेगी. उन्होंने ये भी कहा कि बजट सत्र किस मुद्दे पर पार्टी का क्या निर्णय होगा, इन पर चर्चा हुई.
बैठक में मौजूद रहे नेता
आरजेडी की विधानमंडल दल की बैठक में पार्टी के तमाम नेता और विधायक मौजूद रहे. इसमें आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, रामचंद्र पूर्वे, ललित यादव, अब्दुल बारी सिद्दीकी, विधायक भोला यादव, विधायक संजय यादव, विधायक अख्तरूल इस्लाम शाहीन सहित कई अन्य विधायक मौजूद हैं. बता दें कि तेजस्वी यादव इन दिनों बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर हैं. बता दें कि बजट सत्र चल रहा है. विपक्ष लगातार सरकार को घेरने की कोशिश में है.