पटना: राजधानी पटना के इंदिरा आईवीएफ को इनफर्टिलिटी को दूर करने के लिए मुंबई में आयोजित नेशनल फर्टिलिटी अवार्ड्स (Indira IVF Patna Center) में तीन पुरस्कार मिला है. पटना सर्वश्रेष्ठ आईवीएफ क्लीनिक और सर्वश्रेष्ठ एकीकृत टीम की श्रेणियों में जीत हासिल की है. इसके अलावा डॉ. दयानिधि शर्मा को राष्ट्रीय मंच पर 'हॉल ऑफ फेम' अवार्ड से नवाजा गया है.
ये भी पढ़ें : Patna News: 83 दिनों से धरने पर बैठे वार्ड पंचायत सचिव, अब विधानसभा घेराव की दी चेतावनी
इंदिरा आईवीएफ पटना केंद्र का मिला सम्मान: डॉ. दयानिधि ने कहा कि इंदिरा आईवीएफ केंद्र का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. यह हमारे टीम के सर्वोच्च प्रयास से हुआ है. उन्होंने कहा कि बिहार सरकार निसंतानता का इलाज आयुष्मान भारत योजना में शामिल करे. इससे लोगों को काफी फायदा होगा.
नये-नये तकनीक ने राह किया आसान: उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक विटनेस एक ऐसी तकनीक है, जो असंबंधित नमूनों को मिश्रित होने से बचाने के अलावा यह सुनिश्चित करने में भी हमारी मदद करती है. उन्होंने कहा कि बिहार मे लगभग 10-15 फीसद जनसंख्या निःसन्तातनता से ग्रसित है. यह दर्शाता है की राज्य की 13 करोड़ जनसंख्या मे करीब 1.3 करोड़ लोग इन्फरटाइल है.
बिहार में सात केंद्र है: उन्होंने बताया कि बिहार में सात केंद्रों ने 12,000 से अधिक कपल्स को उनकी पितृत्व आकांक्षाओं को पूरा करने में मदद की है. अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे से लैस इंदिरा आईवीएफ अनगिनत कपल्स को इनफर्टिलिटी की जटिलता को दूर करने में मदद की है.
"मुंबई में आयोजित नेशनल फर्टिलिटी अवार्ड्स में इंदिरा आईवीएफ पटना केंद्र का राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया है. मुंबई में आयोजित नेशनल फर्टिलिटी अवार्ड्स में तीन मिले है. बिहार सरकार निसंतानता के इलाज को भी इस योजना के अंतर्गत शामिल करे".-डॉ दयानिधि