पटना: देश में बढ़ते कोरोना वायरस को देखते हुए केंद्र सरकार ने सभी राज्यों में लॉकडाउन कर दिया है. बिहार में लॉकडाउन का आज सातवां दिन है और इसका असर राजधानी पटना की सड़कों के साथ-साथ होटलों में भी देखने को मिल रहा है. जहां पटना के बड़े होटलों में अतिथियों के आगमन से गुलजार हुआ करता था, आज उन होटलों में सन्नाटा पसरा है.
सभी होटल में लगा ताला
पटना के तमाम बड़े होटलों में सन्नाटा पसरा हुआ है. चाहे वह होटल मौर्य होटल, पनाश होटल, पाटलिपुत्र होटल, रिपब्लिक होटल या लेमन ट्री ही क्यों ना हो. सभी होटलों में ताला लगा हुआ है. बिहार सरकार ने बिहार में बढ़ते करोना वायरस को देखते हुए बिहार के तमाम सिनेमाघर, मॉल, होटल, और पार्कों को पहले ही बंद करने का निर्देश दे दिया था. लॉक डाउन का असर सड़क से लेकर सदन तक देखने को मिल रहा है. सिक्योरिटी गार्ड को छोड़कर किसी भी होटल में एक व्यक्ति भी नहीं है. लॉक डाउन की वजह से इन सभी बड़े होटल के बिजनेस पर भी पड़ रहा है.
ये भी पढ़ें:पटना: लॉकडाउन में फंसे हुए लोगों के लिए की गई कम्यूनिटी किचन की व्यवस्था, नहीं पहुंच रहे लोग
बिहार में अब तक 11 लोग संक्रमित
बता दें बिहार में कोरोना से अब तक 11 लोग संक्रमित पाए गए हैं. वहीं, 1 व्यक्ति की मौत हुई है. कोरोना के मद्देनजर पीएम मोदी ने पूरे देश भर में 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है. कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसे कंट्रोल करने के लिए केंद्र और राज्य सरकार पूरी मुस्तैदी बरत रही है. भारत में अब तक इससे 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.