ETV Bharat / state

पटना: मसौढ़ी में वाहन चोरों का आतंक जारी, चोरी कर ले गए होंडा अमेज कार - Honda Amaze car stolen

मिली जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति अपनी होंडा अमेज कार से पटना से डोभी जा रहा था. इस क्रम में वो नदौल के पास अपनी कार सड़क किनारे खड़ी करके होटल में खाना खाने के लिए गया. खाना खाने के बाद जब वो अपने गंतव्य स्थान को जाने के लिए अपनी कार की तरफ बढ़ा, तो देखा की उसकी कार अपने जगह पर नहीं थी.

होंडा अमेज कार की चोरी
होंडा अमेज कार की चोरी
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 3:30 PM IST

पटना: जिले के मसौढ़ी में इनदिनों वाहन चोर गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद वाहन चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नदौल बाजार की है, जहां चोरों ने एक कार चुरा कर फरार हो गए.

होंडा अमेज कार की हुई चोरी
मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर दास नामक व्यक्ति अपनी होंडा अमेज कार से पटना से डोभी जा रहा था. इस क्रम में वो नदौल के पास अपनी कार सड़क किनारे खड़ी करके होटल में खाना खाने के लिए गया. खाना खाने के बाद वो होटल में ही थोड़ा आराम करने लगा. इसी दौरान उसको नींद लग गई, जब उसकी नींद खुली तो वो अपने गंतव्य स्थान को जाने के लिए अपनी कार की तरफ बढ़ा, तो देखा की उसकी कार अपने जगह पर नहीं थी.

चोरो के खिलाफ लिखित शिकायत करवाई दर्ज
युवक घबरा कर अपनी कार को इधर-उधर खोजने लगा, लेकिन लाख खोजने के बाद भी उसकी कार नहीं मिल. तब उसको शक हुआ कि उसकी कार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस बात की सूचना उसने फोन पर अपने मालिक को दी. जिसके बाद कार के मालिक मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को लेकर मसौढ़ी थाना पहुंचे और चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाई. कार डोभी निवासी सुनील कुमार केशरी की बताई जा रही है.

  • वहीं एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वंही अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंघालने में लगी हुई है.

पटना: जिले के मसौढ़ी में इनदिनों वाहन चोर गिरोह पूरी तरह से सक्रिय है. पुलिस की लाख कोशिशों के बावजूद वाहन चोरी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला मसौढ़ी थाना क्षेत्र के नदौल बाजार की है, जहां चोरों ने एक कार चुरा कर फरार हो गए.

होंडा अमेज कार की हुई चोरी
मिली जानकारी के अनुसार सिकंदर दास नामक व्यक्ति अपनी होंडा अमेज कार से पटना से डोभी जा रहा था. इस क्रम में वो नदौल के पास अपनी कार सड़क किनारे खड़ी करके होटल में खाना खाने के लिए गया. खाना खाने के बाद वो होटल में ही थोड़ा आराम करने लगा. इसी दौरान उसको नींद लग गई, जब उसकी नींद खुली तो वो अपने गंतव्य स्थान को जाने के लिए अपनी कार की तरफ बढ़ा, तो देखा की उसकी कार अपने जगह पर नहीं थी.

चोरो के खिलाफ लिखित शिकायत करवाई दर्ज
युवक घबरा कर अपनी कार को इधर-उधर खोजने लगा, लेकिन लाख खोजने के बाद भी उसकी कार नहीं मिल. तब उसको शक हुआ कि उसकी कार को अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली. इस बात की सूचना उसने फोन पर अपने मालिक को दी. जिसके बाद कार के मालिक मौके पर पहुंच कर ड्राइवर को लेकर मसौढ़ी थाना पहुंचे और चोरी की लिखित शिकायत दर्ज करवाई. कार डोभी निवासी सुनील कुमार केशरी की बताई जा रही है.

  • वहीं एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वंही अपराधियों को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंघालने में लगी हुई है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.