पटनाः नगर विकास मंत्री सुरेश शर्मा के आवास की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. आज सुबह से ही मंत्री के आवास के आसपास दर्जनों पुलिस के जवान, मजिस्ट्रेट और एक डीएसपी की तैनाती की गई है. पप्पू यादव की घोषणा के बाद पुलिस प्रशासन की तरफ से सुरक्षा के कड़े इंतेजाम किए गए हैं. दरअसल, पूर्व सांसद पप्पू यादव ने घोषणा किया है कि जलजमाव के बाद फैले कचरे को मंत्री के आवास के बाहर फेकेंगे.
गौरतलब है कि पटना में जलजमाव के बाद सरकार की काफी फजीहत हुई है. जलजमाव में जाप संरक्षक पप्पू यादव आम जनता के बीच घूम-घूम कर राहत सामग्री बांटते दिखे थे. वहीं, इसके लिए दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग भी की थी. कुछ दिनों पहले उन्होंने बयान दिया था कि पटना में कहीं भी कचरा दिखेगा तो संबंधित अधिकारी और मंत्री की खैर नहीं.
रास्ते में ही पुलिस ने पप्पू को रोका
वहीं, पप्पू यादव दोपहर दानापुर इलाके में जाकर कई गाड़ियों में कचरा उठवा कर मंत्री शर्मा के आवास की ओर बढ़ चुके थे. लेकिन सूचना मिलते ही प्रशासन ने उन्हें रास्ते में ही रोक लिया. हालांकि नगर विकास मंत्री के आवास के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
पटना को कचरा मुक्त करेंगे पप्पू यादव
बता दें कि गुरुवार को पप्पू यादव जेसीबी और ट्रैक्टर लेकर पूरे दल बल के साथ दानापुर के गोला रोड पहुंचे. जहां, जलजमाव के बाद सड़कों पर फैली गंदगी के अंबार को खुद बेलछा लेकर साफ किया. वहीं, डेंगू प्रभावित इलाकों में पाउडर का छिड़काव किया. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रशासन नाला उड़ाही कराकर गंदगी को सड़क किनारे छोड़ देता है. जिससे डेंगू फैलने का खतरा और बढ़ गया है. लेकिन ऐसा होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि पटना जब तक डेंगू मुक्त नहीं हो जाता, सड़कें पूरी तरह साफ नहीं हो जाती वो पटना नहीं छोड़ेंगे.