ETV Bharat / state

दानापुर में 20 लाख रुपए की हेरोइन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : Aug 6, 2022, 10:20 PM IST

दानापुर में हेरोइन तस्कर गिरफ्तार (Heroin Smuggler Arrested In Danapur) किया गया. जिसके पास से 188 ग्राम हेरोइन मिला है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में जब्त हेरोइन की कीमत करीब 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार की है. पढ़ें पूरी खबर...

दानापुर में हेरोइन तस्कर गिरफ्तार
दानापुर में हेरोइन तस्कर गिरफ्तार

पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर में पुलिस को बड़ी सफलता (Danapur Crime News) मिली है. यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खगौल रोड स्थित निर्माणाधीन शोरूम के पास छापेमारी (Police Raid Near Khagaul Showroom) की और एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस ने 188 ग्राम हेरोइन बरामद किए हैं. वह गया जिले से नशीले पदार्थ की तस्करी करता था. पुलिस ने उसे पूछताछ करके के बाद जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी में 11 लाख 66 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

गया जिले से लाता था हेरोइन: जानकारी के मुताबिक दानापुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खगौल रोड स्थित निर्माणाधीन एक शोरूम के पास हेरोइन के साथ एक तस्कर मौजूद है. पुलिस ने तत्काल छापेमारी कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. चेकिंग के दौरान उसके पास से 188 ग्राम हेरोइन मिला. जिसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. तस्कर की पहचान आदित्य राज उर्फ सूरज कुमार के रूप में हुई है. वह मूलरूप से मोरी थाना खिडी मोड़ पालीगंज का निवासी है, जो गया जिले से हेरोइन की तस्करी करता था.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, शरीर में टेप साटकर करते थे तस्करी

तस्कर ने स्वीकर किए अपराध: प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. गिरफ्तार आदित्य राज गया जिले से हेरोइन लाकर तस्करी करता था. पूछताछ के क्रम में तस्कर ने पुलिस के समक्ष अपराध स्वीकर कर लिए है. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई कर तस्कर को जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि मुख्य सरगना गया के रहने वाले है. उन्होंने बताया कि मामले की फिलहाल जांच पड़ताल चल रही है. मुख्य सरगना की गिरफ्तार के लिए टीम का गठन किया गया है.

पटना: राजधानी पटना से सटे दानापुर में पुलिस को बड़ी सफलता (Danapur Crime News) मिली है. यहां पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर खगौल रोड स्थित निर्माणाधीन शोरूम के पास छापेमारी (Police Raid Near Khagaul Showroom) की और एक हेरोइन तस्कर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से पुलिस ने 188 ग्राम हेरोइन बरामद किए हैं. वह गया जिले से नशीले पदार्थ की तस्करी करता था. पुलिस ने उसे पूछताछ करके के बाद जेल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें: सीतामढ़ी में 11 लाख 66 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

गया जिले से लाता था हेरोइन: जानकारी के मुताबिक दानापुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि खगौल रोड स्थित निर्माणाधीन एक शोरूम के पास हेरोइन के साथ एक तस्कर मौजूद है. पुलिस ने तत्काल छापेमारी कार्रवाई करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. चेकिंग के दौरान उसके पास से 188 ग्राम हेरोइन मिला. जिसकी कीमत 20 लाख रुपये आंकी जा रही है. तस्कर की पहचान आदित्य राज उर्फ सूरज कुमार के रूप में हुई है. वह मूलरूप से मोरी थाना खिडी मोड़ पालीगंज का निवासी है, जो गया जिले से हेरोइन की तस्करी करता था.

यह भी पढ़ें: गोपालगंज में दो शराब तस्कर गिरफ्तार, शरीर में टेप साटकर करते थे तस्करी

तस्कर ने स्वीकर किए अपराध: प्रभारी थानाध्यक्ष धीरेंद्र यादव ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई थी. गिरफ्तार आदित्य राज गया जिले से हेरोइन लाकर तस्करी करता था. पूछताछ के क्रम में तस्कर ने पुलिस के समक्ष अपराध स्वीकर कर लिए है. जिसके बाद कानूनी कार्रवाई कर तस्कर को जेल भेज दिया गया. बताया जा रहा है कि मुख्य सरगना गया के रहने वाले है. उन्होंने बताया कि मामले की फिलहाल जांच पड़ताल चल रही है. मुख्य सरगना की गिरफ्तार के लिए टीम का गठन किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.