पटनाः मिसेज वर्ल्ड के फाइनल में पहुंची फुलवारीशरीफ की रहने वाली हिना कौसर बुधवार को पटना पहुंची. एयरपोर्ट पर उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ये सब ख्वाब जैसा है. काफी मशक्कत के बाद आज वो इस मुकाम पर पहुंची हैं.
मुस्लिम समाज से हैं हिना
पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बचपन का ख्वाब अब पूरा हुआ है. बहुत खुशी हो रही है. हीना कौसर की उम्र 33 वर्ष है. अल्पसंख्यक समाज में महिलाओं को बुर्के के अंदर रहना होता है. उसके बावजूद भी उन्होंने समाज के इस बंधन को तोड़ते हुए मिसेज वर्ल्ड की प्रतियोगिता में भाग लिया.
'बिहार की लड़कियों को मिले छूट'
हिना कौसर का मानना है कि बच्चे अगर किसी क्षेत्र में अच्छा करना चाहते हैं तो अभिभावक को चाहिए कि उन्हें खुली छूट दें. पर सच्चाई यह है कि बिहार में ऐसा नहीं है. यही कारण है कि बिहार की लड़कियां विश्व के पायदान पर इस तरह के प्रतियोगिता में भाग लेने से हिचकती हैं. ऐसा नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मिसेज वर्ल्ड के फाइनल के लिए ग्रीस जाना है, जहां हम आशा करते हैं कि फाइनल तक पहुंचेंगे. आप लोगों के प्यार की हमें जरूरत है.
'करना पड़ा कठिनाईयों का सामना'
उन्होंने ये भी कहा कि इस फिल्ड में आने के लिए काफी कठिनाई का सामना करना पड़ा. हमें यहां तक पहुंचने के लिए मुस्लिम महिला होने के कारण समाज का काफी दबाव झेलना पड़ा. लेकिन हमारा लक्ष्य था कि जॉब में रहते हुए भी इस तरह के प्रतियोगिता में भाग लेते रहें. अंततः हमने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर फाइनल तक पहुंचने का काम किया है.