पटना: बिहार में पहले चरण का चुनाव 11 अप्रैल को होना है. पहले फेज के चुनाव का प्रचार अब जोर पकड़ने लगा है. सभी पार्टियां चुनाव प्रचार के लिए हेलीकॉप्टर का प्रयोग करना शुरू कर चूके हैं.
पहले फेज में गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई, 4 लोकसभा क्षेत्र में वोट डाला जाना है. तेजस्वी यादव लगातार हेलीकॉप्टर से चुनाव अभियान की कमान संभाल चुके हैं. वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव सहित कई नेता हेलीकॉप्टर का प्रयोग प्रचार के लिए शुरू कर दिया है.
पिछले साल से अधिकहेलीकॉप्टर का प्रयाग
बता दें कि पिछले विधानसभा और लोकसभा में तीन दर्जन से भी अधिक हेलीकॉप्टर आकाश में घूमते नजर आए थे. हालांकि अभी तक एनडीए और महागठबंधन के दल यह खुलासा नहीं कर रहे हैं कि कितने हेलिकॉप्टर चुनाव प्रचार के लिए हायर किए हैं. लेकिन सूत्र के अनुसार पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार ज्यादा हेलीकॉप्टर आकाश में दिखेंगे.
बीजेपी प्रवक्ता का बयान
बीजेपी के बीजेपी प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि स्टार प्रचारकों की मांग कई स्थानों पर होती है. इसलिए हेलीकॉप्टर जरूरी है और यह कोई स्टेटस सिंबल नहीं है.