ETV Bharat / state

सुशील मोदी को अपशब्द कहे जाने के मामले पर कोर्ट में हुई सुनवाई, राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज है मुकदमा

राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में भाषण के दौरान मोदी सरनेम को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इस बयान को आधार बनाकर सांसद सुशील कुमार मोदी (MP Sushil Kumar Modi) ने राहुल गांधी पर पटना के एमपीएमएलए कोर्ट में मुकदमा किया. जिस पर आज कोर्ट में सुनवाई हुई है. पढ़ें पूरी खबर....

एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई
एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई
author img

By

Published : Sep 16, 2022, 1:55 PM IST

Updated : Sep 16, 2022, 9:18 PM IST

पटनाः राहुल गांधी द्वारा भाजपा नेता सुशील मोदी को अपशब्द कहे जाने के मामले में आज पटना के एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई (Hearing In MPMLA Court Against Rahul Gandhi) हुई. जहां सांसद सुशील कुमार मोदी ने अपना पक्ष रखा. दूसरे पक्ष के अधिवक्ता ने सुशील मोदी से कई सवाल पूछा. दरअसल, सुशील मोदी ने प्रतिष्ठा पर आघात को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी पटना आना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी ने रामानंद यादव के खिलाफ किया मानहानि का केस, जानिये क्या है मामला

मोदी सरनेम पर की थी टिपप्णी: सुशील कुमार मोदी ने कहा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में भाषण करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहा था और कहा था कि सारे मोदी चोर हैं. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने मोदी टाइटल वाले सभी लोगों को चोर बताया था. मेरा भी टाइटल मोदी है, उनके इस बयान के बाद मैं कहीं भी बाहर निकला तो लोगों ने मजाक उड़ाया कि सारे मोदी चोर है.

यह भी पढ़ेंः खनन मंत्री के आरोपों पर बोले सुशील मोदी.. मानहानि का मुकदमा करूंगा

राहुल गांधी को होना पड़ सकता हैं पेश: सुशील मोदी ने कहा राहुल गांधी के इस बयान से मेरी प्रतिष्ठा को आहत लगा. मैंने सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था. आज उसी मुकदमे में दूसरी बार जीरह थी. कोर्ट में सुशील मोदी से अनेकों सवाल किए गए. इस मामले में राहुल गांधी को कोर्ट ने पहले समन किया था. पिछली तारीख में राहुल गांधी को भी आना पड़ा था और फिर से उन्हें इस मामले में पटना सिविल कोर्ट में पेश होने आना पड़ेगा.

रामानंद के खिलाफ मानहानि का मुकदमा: सुशील मोदी ने बताया कि परसों उनके वकील ने मंत्री रामानंद यादव के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दायर किया है. रामानंद यादव ने आरोप लगाया था कि सुशील मोदी ने मॉल बनवाया है. यह आरोप बिल्कुल बेबुनियाद थे, ऐसे में उनके खिलाफ में मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है. जिसमें कोर्ट से आग्रह किया गया है कि रामानंद यादव के खिलाफ वारंट निर्गत किया जाए और उनको कोर्ट में हाजिर किया जाए.


पटनाः राहुल गांधी द्वारा भाजपा नेता सुशील मोदी को अपशब्द कहे जाने के मामले में आज पटना के एमपीएमएलए कोर्ट में सुनवाई (Hearing In MPMLA Court Against Rahul Gandhi) हुई. जहां सांसद सुशील कुमार मोदी ने अपना पक्ष रखा. दूसरे पक्ष के अधिवक्ता ने सुशील मोदी से कई सवाल पूछा. दरअसल, सुशील मोदी ने प्रतिष्ठा पर आघात को लेकर राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को भी पटना आना पड़ सकता है.

यह भी पढ़ें: सुशील मोदी ने रामानंद यादव के खिलाफ किया मानहानि का केस, जानिये क्या है मामला

मोदी सरनेम पर की थी टिपप्णी: सुशील कुमार मोदी ने कहा कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान कर्नाटक में भाषण करते हुए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चोर कहा था और कहा था कि सारे मोदी चोर हैं. उन्होंने बताया कि राहुल गांधी ने मोदी टाइटल वाले सभी लोगों को चोर बताया था. मेरा भी टाइटल मोदी है, उनके इस बयान के बाद मैं कहीं भी बाहर निकला तो लोगों ने मजाक उड़ाया कि सारे मोदी चोर है.

यह भी पढ़ेंः खनन मंत्री के आरोपों पर बोले सुशील मोदी.. मानहानि का मुकदमा करूंगा

राहुल गांधी को होना पड़ सकता हैं पेश: सुशील मोदी ने कहा राहुल गांधी के इस बयान से मेरी प्रतिष्ठा को आहत लगा. मैंने सिविल कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया था. आज उसी मुकदमे में दूसरी बार जीरह थी. कोर्ट में सुशील मोदी से अनेकों सवाल किए गए. इस मामले में राहुल गांधी को कोर्ट ने पहले समन किया था. पिछली तारीख में राहुल गांधी को भी आना पड़ा था और फिर से उन्हें इस मामले में पटना सिविल कोर्ट में पेश होने आना पड़ेगा.

रामानंद के खिलाफ मानहानि का मुकदमा: सुशील मोदी ने बताया कि परसों उनके वकील ने मंत्री रामानंद यादव के खिलाफ भी मानहानि का मुकदमा दायर किया है. रामानंद यादव ने आरोप लगाया था कि सुशील मोदी ने मॉल बनवाया है. यह आरोप बिल्कुल बेबुनियाद थे, ऐसे में उनके खिलाफ में मानहानि का मुकदमा दायर किया गया है. जिसमें कोर्ट से आग्रह किया गया है कि रामानंद यादव के खिलाफ वारंट निर्गत किया जाए और उनको कोर्ट में हाजिर किया जाए.


Last Updated : Sep 16, 2022, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.