पटना: बिहार में कोरोना का कहर अब आउट ऑफ कंट्रोल होता दिख रहा है. इस क्रम में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने बुधवार को पटना एम्स का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कोरोना वार्ड का भी दौरा किया और वहां इलाजरत मरीजों से मिलकर उनका हालचाल जाना. इस मौके पर अपना एम्स के डॉक्टरों के साथ अधीक्षक सीएम सिंह भी मौजूद थे.
पीपीई किट कर किया निरीक्षण
निरीक्षण के पहले स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने एम्स में निदेशक और अधीक्षक से बातचीत की. उसके बाद एम्स में मरीजों से मिलने से पहले पीपीई किट पहना और उसके बाद कोरोना वार्ड का दौरा किया. व्यवस्थाओं का जायजा लेने और मरीजों से मिलने के बाद मंगल पांडेय ने डॉक्टरों के साथ मीटिंग भी की. इस दौरान एम्स के निदेशक और अधीक्षक के साथ अस्पताल में इलाज से संबंधित बातों पर उन्होंने चर्चा भी की. मंगल पांडेय ने डॉक्टरों से कहा कि सरकार आपलोगों के साथ खड़ी है. इलाज से संबंधित किसी भी संसाधन की कमी नहीं होगी. इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है.
बुधवार को मिले 2328 संक्रमित मरीज
वहीं, मंगल पांडेय ने बिहार में कोरोना की स्थिति में कंट्रोल होने की बात करते हुए कहा कि निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही तत्परता से कोरोना काफी हद तक कंट्रोल में है. सरकार पैनी नजर बनाए हुए है. लगातार अस्पतालों में स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार किया जा रहा है. हालांकि, आंकड़े स्पष्ट रूप से बता रहे हैं कि सरकार बिहार में कोरोना के संक्रमण को कंट्रोल नहीं कर पा रही है. बुधवार को भी सूबे में 2328 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है. सबसे ज्यादा प्रभावित जिला पटना ही है, जहां सात हजार से अधिक मरीज संक्रमित हो चुके हैं.